भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दमदार पारी खेली। सपाट पिच पर बुधवार (2 जून) को बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से परेशानी थी। केएल राहुल (2), करुण नायर (31), ऋषभ पंत (25) और नितीश कुमार रेड्डी (1) परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे। यशस्वी जायसवाल ने कट शॉट से चूकने से पहले 87 रन की पारी खेली, लेकिन कप्तान गिल ने दबाव को झेलते हुए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा।
IND vs ENG 2nd Test Day 2 LIVE Score: Watch Here
25 वर्षीय गिल बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के बाद कप्तान बनने के बाद लगातार 2 टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। गिल, सचिन तेंदुलकर, कोहली, पंत और रविंद्र जडेजा के बाद एजबेस्टन में शतक बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय बने। गिल ने पिछले सप्ताह हेडिंग्ले में पहली पारी में शानदार 147 रन बनाकर अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी।
गिल अब हार्ड हैंड से नहीं खेल रहे
इंग्लैंड दौरे पहले गिल का बल्ला एशिया से बाहर नहीं चल रहा था। ऐसे में उनकी काफी आलोचना हो रही थी। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया कि गिल के किन कमजोरियां को दूर करके इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया। उन्होंने बताया कि गिल अब हार्ड हैंड से नहीं खेल रहे। वह गेंद को पुश करने की कोशिश नहीं कर रहे।
रवि शास्त्री ने क्या कहा
शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “गिल का प्रदर्शन शानदार रहा। यह अनुशासित पारी थी, वह ठोस और शानदार दिखे। उन्होंने अपने डिफेंस पर कड़ी मेहनत की है। जब वह पिछली बार इंग्लैंड आए थे, तो वह हार्ड हैंड से खेल रहे थे और गेंद को पुश कर रहे थे, लेकिन अब उनका ऊपर का हाथ नियंत्रण में है। वह गेंद को अपने पास आने देते हैं, अपने डिफेंस पर भरोसा करते हैं और जब वह अटैक करते हैं तो उनके पास सभी शॉट होते हैं।”