Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) के लिए दिल्ली रणजी टीम (Delhi Ranji Team) का ऐलान किया गया है। दिल्ली (Delhi) की टीम की कप्तानी 20 साल के यश ढुल (Yash Dhull) के हाथों में सौंपा गया है। इस टीम में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को जगह मिली है। इंशात शर्मा (Ishant Sharma) को 199 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है लेकिन फिर टीम की कप्तानी 20 साल के युवा यश ढुल (Yash Dhull) को सौंपी गई। 20 साल का यह खिलाड़ी एक साल के अंदर दिल्ली टीम का कप्तान बन गया। इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और आईपीएल स्टार नीतीश राणा (Nitish Rana) जैसे खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलेंगे।
एक साल के अंदर मिली कप्तानी (Got captaincy within a year)
ढुल दिल्ली टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में एक होंगे। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश ढुल को मात्र 9वें फर्स्ट क्लास मैच में ही टीम की अगुवाई करने का मौका मिला। अब तक खेले गए आठ मैच में उन्होंने 72 से अधिक की औसत से चार शतकों के साथ 820 रन बनाए हैं।
डीडीसीए की चयन समिति के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी।’ टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है।
नीतीश राणा के नाम पर नहीं किया गया विचार (Nitish Rana’s name was not considered)
सूत्र ने कहा, ‘इशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं। उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे।’ ढुल 20 साल और 29 दिन की उम्र के साथ टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी की तुलना में लाल गेंद का अधिक अनुभव है। इन सभी ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था। नीतीश राणा के नाम पर विचार नहीं किया गया।
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम (Delhi team for Ranji Trophy)
दिल्ली टीम: यश धुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, इशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान।