न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार (12 अक्टूबर) को भारतीय टीम की घोषणा हुई। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में 1 बदलाव हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर 4 खिलाड़ियों को चुना गया है, उनमें भी यश का नाम नहीं है।
यश दयाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में न चुने जाने के बाद रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए बंगाल के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। बंगाल की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई। दयाल ने बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन समेत 4 अहम विकेट लिए। उन्होंने 14.2 ओवर में 5 मेडन किए और 27 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 71 डॉट बॉल किए।
यश दयाल ने किस-किस का लिया विकेट
यश दयाल ने सबसे पहले अभिमन्यु ईश्वरन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने शाहबाज अहमद को पवेलियन भेजा। उन्होंने 44 रन बनाए। इसके अलावा सूरज सिंधू जायसवाल को भी पवेलियन की रहा दिखाई। उन्होंने 15 रन बनाए। यश दयाल के आखिरी विकेट मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ रहे। उन्होंने 7 रन बनाए।
आरसीबी को हो गया फायदा
यश दयाल के भारतीय टीम में न चुने जाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर तक फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन की लिस्ट सौंपनी है। इससे पहले यश दयाल अनकैप्ड रहेंगे। ऐसे में उनको अन्कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है। इसके लिए आरसीबी को 4 करोड़ रुपये देने होंगे।
