भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। दिल्ली के इस बल्लेबाज की वापसी वैसी नहीं रही जैसी फैंस और कोहली खुद चाहते होंगे। कोहली की पारी केवल 15 गेंद तक चली। हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद दिल्ली के क्रिकेट बोर्ड डीडीसीए ने इस बल्लेबाज का खास सम्मान किया।
कोहली को देखने पहुंचे हजारों लोग
कोहली को खेलते हुए देखने के लिए यहां अरुण जेटली स्टेडियम में लगभग 5000 दर्शक पहुंचे हुए थे लेकिन रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में जैसे ही इस स्टार बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ा, अधिकतर दर्शक स्टेडियम छोड़कर चले गए।
विराट कोहली ने बनाए महज 6 रन
कोहली जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो दर्शक ‘कोहली कोहली’ और ‘आरसीबी आरसीबी’ के नारे लगाने लगे लेकिन उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। कोहली केवल छह रन ही बना पाए। सांगवान के करियर का यह सबसे कीमती विकेट था जिसका उन्होंने जमकर जश्न मनाया।
दिल्ली के लिए 100वें टेस्ट खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं विराट कोहली
डीडीसीए ने विराट कोहली को 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया। राट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दिल्ली के महज तीसरे क्रिकेटर हैं। विराट कोहली से पहले वीरेन्द्र सहवाग और ईशांत शर्मा ने 100 टेस्ट खेले।
डीडीसीए ने दिया खास सम्मान
डीडीसीए की तरफ से रोहन जेटली ने विराट कोहली को स्पेशल ट्रॉफी और शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा मौजूद थे। विराट कोहली ने राजकुमार शर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया कोहली को जो मोमेंटो दिया गया उसमें लिखा है कि भारतीय क्रिकेट और दिल्ली के लिए उनके अपार योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है। इस दौरान DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली समेत अन्य डीडीसीए अधिकारी मौजूद रहे।