भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। हालांकि कोहली की वापसी शानदार नहीं रही। वह केवल 15 गेंदे ही खेल पाए और छह रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को बोल्ड करने हिमांशु सांगवान ने मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मैच से पहले उन्हें बस ड्राइवर ने कोहली को आउट करने की सलाह दी थी।

रेलवे टीम को था हिमांशु पर भरोसा

हिंदुस्तान टाइम्स ने बात करते हुए सांगवान ने बताया कि रेलवे की टीम कोहली के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्साहित थी। उन्होंने कहा, “मैच से पहले, विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की चर्चा थी। उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट खेलेंगे और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैं रेलवे की तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई कर रहा हूं। टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगा कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा।”

बस ड्राइवर ने दी थी हिमांशु को सलाह

सांगवान ने आगे कहा, “जिस बस में हम सफर कर रहे थे, यहां तक ​​कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा था कि आप जानते हैं कि आपको विराट कोहली को चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की ज़रूरत है, और फिर वह आउट हो जाएंगे। मुझमें आत्म-विश्वास था। मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय सिर्फ अपनी ताकत पर ध्यान देना चाहता था। मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया।”

दिल्ली के खिलाफ एक ही रणनीति पर किया काम

उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर विराट कोहली के लिए कोई खास योजना नहीं थी। कोच ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वे सभी स्ट्रोक खिलाड़ी हैं। हमें अनुशासित लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था।” हिमांशु मैच के बाद कोहली से हुई मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘जब हमारी पारी खत्म हुई तो मैं ड्रेसिंग रूम में जा रहा था और विराट कोहली मैदान पर आ रहे थे। आयुष बदोनी और विराट थे। विराट भैया ने खुद मुझसे हाथ मिलाया और कहा कि बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। फिर मैंने उससे कहा कि मैं लंच ब्रेक के दौरान उसके साथ एक तस्वीर लेना चाहता हूं।