हिमांशु अग्निहोत्री। विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी सुखद नहीं रही। 13 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे विराट कोहली 15 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें रेलवे के हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया। हिमांशु सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के ही रहने वाले हैं। वह अंडर-19 में ऋषभ पंत के साथ दिल्ली की टीम के लिए खेल भी चुके हैं। दोनों ने अंडर-19 में साथ ही डेब्यू किया था।

इसके बाद में हिमांशु सांगवान ने रेलवे के लिए खेलने का विकल्प चुना। विराट कोहली को उन्होंने जैसे ही आउट किया, अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोजशाह कोटला) धीरे-धीरे खाली होने लगा। विराट के फैंस के लिए हिमांशु सांगवान ‘विलेन’ बन गये। विराट कोहली को आउट करने के बाद जब हिमांशु सांगवान बाउंड्री की ओर फील्डिंग के लिए जा रहे थे तब दर्शकों ने उन्हें ट्रोल भी किया।

दिल्ली बनाम रेलवे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हिमांशु सांगवान ने जनसत्ता को बताया, ‘मैं बाउंड्री पर जा रहा था। तो वहां लोग कह रहे थे कि यार ऐसा है। पहले बोले आपने अच्छा नहीं किया विराट कोहली को आउट कर। हालांकि, मैंने उनको कुछ बोला नहीं। वह कुछ देर तक ऐसा ही कहते रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद शायद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वे शांत हो गये।’

कुछ दर्शकों ने तारीफ भी की

हिमांशु सांगवान ने बताया कि कुछ दर्शकों ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ भी की। मैच में दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ 93 रन की बढ़त बना ली है और उसके 3 विकेट गिरने अभी बाकी हैं। ऐसे में तीसरे मैच को लेकर रेलवे की क्या रणनीति होगी, के सवाल पर हिमांशु ने बताया, ‘ऐसा नहीं है, हम अब भी कमबैक कर सकते हैं। अभी दो दिन बाकी हैं। हमने आज अच्छी गेंदबाजी की।’

कोहली को आउट करने के लिए क्या रणनीति अपनाई?

विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान क्या रणनीति अपनाने के सवाल पर वह बोले, ‘हमारा ज्यादा फोकस नहीं था, हमारा अपना प्लान था कि बेसिक्स पर टिके रहना है। उनके लिए कोई खास प्लानिंग नहीं थी। ऊपर के 6-7 बल्लेबाजों के लिए हमारी एक जैसी ही प्लानिंग थी।’ क्या यह आपके करियर का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है, के सवाल पर हिमांशु ने कहा, ‘निश्चित रूप से मेरे करियर का यह बहुत अहम विकेट है। विराट पूरे इंडिया के लिए प्रेरणा हैं। तो जाहिर सी बात है।’