अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई का मुकाबला तमिलनाडु के साथ होगा और इसकी शुरुआत शनिवार यानी 2 मार्च से होगी। इस मुकाबले में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे जिन्हें बीसीसीआई ने सालाना केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। बीसीसीआई ने श्रेयस को सालाना अनुबंध में इस वजह से शामिल नहीं किया था क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद रणजी खेलना उचित नहीं समझा था जबकि बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा।

श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल में करेंगे मुंबई का प्रतिनिधित्व

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर रणजी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेले थे। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में आ गए और फिर इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्होंने पहले दो टेस्ट मैच खेले। पहले दो टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि दूसरे मैच में वह थोड़े इंजर्ड भी हो गए थे। इस बीच जय शाह ने कहा था कि जो खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी नहीं कर रहे हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, लेकिन श्रेयस ने कहा था कि वह इंजर्ड हैं और नहीं खेल पाएंगे।

श्रेयस के इस बयान के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने बोर्ड को मेल करके कहा था कि श्रेयस को इंजरी की समस्या थी, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इसके बाद श्रेयस का झूठ सबके सामने आ गए और बीसीसीआई ने उन्हें लेकर कड़ा फैसला किया और उन्हें सलाना अनुबंध से बाहर कर दिया वह भी तब जब वह टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेल रहे थे। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद श्रेयस ने रणजी खेलना उचित समझा और वह अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने अब तक 41 बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी , रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी।