Ranji Trophy: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुंबई के लिए इस रणजी सीजन का पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा था और इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20आई सीरीज में भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में वह चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले वह रिदम में आएं और फॉर्म हासिल कर लें। हालांकि आंध्रा के खिलाफ पहली पारी में वह ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए तो वहीं मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने खेली 48 रन की पारी

मुंबई और आंध्रा के बीच खेले जा रहे मैच में आंध्रा के कप्तान रिकी भुई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जय गोकुल और भुपेन लालवानी के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई और फिर जय 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।

इस मैच की पहली पारी में भुपेन ने 61 रन की अच्छी इनिंग खेली जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुवेद पार्कर ने 41 रन का योगदान टीम के लिए दिया। श्रेयस अय्यर को पांचवेंं नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वह इस मैच में अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए। श्रेयस अय्यर को नीतिश रेड्डी ने अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया।