रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में असम के खिलाफ पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 217 रन बना लिए थे। इस मैच की पहली पारी में असम की टीम शार्दुल ठाकुर की जबदस्त गेंदबाजी के सामने सिर्फ 84 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। अब खेल के पहले दिन मुंबई की टीम ने असम पर 133 रन की बढ़त बना ली है और मुंबई को इस स्थिति में पहुंचाने में मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दूबे की बड़ी भूमिका रही जो क्रीज पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 101 रन बनाकर नाबाद हैं।

शिवम दूबे ने खेली शतकीय पारी

इस मैच की पहली पारी में मुंबई की टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज असम की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गए। शीर्ष 5 में से दो बल्लेबाज तो डक पर ही आउट हो गए। पृथ्वी शॉ ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वह 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं भूपेन ललवानी इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि हार्दिक तमोरे और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22-22 रन की पारी खेली। सूर्यांश शेडगे ने इस मैच में जीरो के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।

शीर्ष 5 बल्लेबाजों के फेल हो जाने के बाद शिवम दूबे ने काफी तेज बल्लेबाजी की और शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में अपना शतक 87 गेंदों पर पूरा किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 95 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बना लिए थे और क्रीज पर मौजूद थे। वहीं शम्स मुलानी ने 31 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मुंबई की गेंदबाजी के सामने असम की टीम 100 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। यह टीम 84 रन पर ऑल आउट हो गई और अभिषेक ठाकुरी ने टीम के लिए सबसे बड़ी 31 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 10.1 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि शम्स मुलानी को 2 सफलता मिली तो वहीं मोहित अवस्थी और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।