Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में जब मुंबई के टॉप के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर फेल हो गए तब ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से कमाल किया और अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। मुंबई के लिए मुशीर खान ने भी पहली पारी में अर्धशतक लगाया और इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर मुंबई की टीम पहली पारी में तमिलनाडु के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई।
शार्दुल ठाकुर ने लगाया पहला शतक
मुंबई के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी ने संजीवनी का काम किया क्योंकि तमिलनाडु की शानदार गेंदबाजी के सामने इस टीम की विकेट लगातार गिरते जा रहे थे और टीम संघर्ष की स्थिति में थी। मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने 5 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 3 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस पूरे रणजी सीजन में निराश किया और सेमीफाइनल की पहली पारी में भी वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 19 रन की बना पाए। हालांकि मुशीर खान ने हिम्मत के साथ बल्लेबाजी की और पहली पारी में 131 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में पहले 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तेज गति से खेलते हुए 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए और छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। शार्दुल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में पहली बार शतक लगाया और कमाल कर दिया। उन्होंने 80 फर्स्ट क्लास मैचों के बाद शतक लगाने का कमाल किया साथ ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में यह उनका पहला शतक रहा।
इस मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 8वें विकेट के लिए हार्दिक तामोरे के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की। हार्दिक ने इस पारी में अपनी टीम के लिए 35 रन का शानदार योगदान दिया। शार्दुल जब बल्लेबाजी के लिए 8वें नंबर पर आए थे तब मुंबई की टीम ने अपने 7 विकेट 106 रन पर गंवा दिए थे। इस मैच में उन्होंने 105 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली।