Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में चार चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब तक खेले गए पहले 4 मुकाबले में दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज सनत सांगवान अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं। सनत सांगवान अब तक खेले गए पहले 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं जबकि कर्नाटक के बैटर करुण नायर दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
सनत सांगवान ने बनाए हैं 614 रन
दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे सनत सांगवान ने पहले 4 मुकाबले में अपने बल्ले का दम जमकर दिखाया है और उन्होंने कुल 614 रन बनाए हैं। सनत ने 102.33 की औसत के साथ 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से ये रन अपने नाम किए हैं। रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विदर्भ के युवा बल्लेबाज अमन मोखाडे हैं जिन्होंने 4 मुकाबलों में 135.00 की औसत से 540 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
तीसरे चरण के मुकाबलों के बाद कर्नाटक के बैटर करुण नायर रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब 4 मैचों के बाद वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं। करुण नायर ने इन मैचों में 101.40 की औसत के साथ 507 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 4 मैचों में 99.80 की औसत के साथ 499 रन बनाने वाले अभिवन थरेजा हैं। अभिनव ने पहले 4 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 5वें स्थान पर दिल्ली के बल्लेबाज आयुष दोसेजा हैं जिन्होंने 4 मैचों में 98.40 की औसत के साथ 492 रन बनाए हैं। आयुष ने इन मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है।
