Ranji Trophy: इंटरनेशनल लेवल पर रन की तलाश कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 10 साल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की। रोहित को उम्मीद थी कि वो यहां पर रन बनाकर अपने फॉर्म में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चला और उन्होंने क्रिकेट फैंस को भी मायूस किया।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में तो रोहित शर्मा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे और उमर नजीर ने उन्हें आउट किया था तो वहीं दूसरी पारी में वो थोड़े लय में दिख रहे थे और शुरुआत भी अच्छी की थी, लेकिन वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाने में सफल नहीं हो पाए। दूसरी पारी में उन्हें युद्धवीर सिंह ने अपना शिकार बनाया और कैच आउट करवा दिया।

रोहित शर्मा ने बनाए 31 रन

रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहला पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इस मैच में उनके बल्ले से दोनों पारियों को मिलाकर 31 रन बनाए। रोहित शर्मा बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाजों ने उन्हें दोनों पारियों में रन नहीं बनाने दिया और ये इस टीम की बड़ी उपलब्धि रही।

रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ नहीं चल पाए, लेकिन टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ निराश किया। यशस्वी ने पहली पारी में इस टीम के खिलाफ 4 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 4 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और यशस्वी को दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह ने ही आउट किया। पहली पारी में उन्हें इस मैच में आकिब नबी ने आउट किया था।