Ranji Trophy: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए बड़ोदा के खिलाफ मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इस पारी में टीम के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, कप्तान अजिंक्य रहाणे जब फेल हो गए तब मुशीर ने जिम्मेदारी ली और बेहतरीन पारी खेलकर टीम को को संभालने का काम किया।

मुशीर खान ने लगाया फर्स्ट क्लास का पहला शतक

बड़ोदा के खिलाफ मुशीर खान ने अपनी टीम के लिए अहम शतकीय पारी खेली और यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला शतक रहा। अपने शतक को पूरा करने के लिए मुशीर खान ने इस मैच की पहली पारी में 179 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर खान ने 216 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 128 रन बना लिए थे और नाबाद पवेलियन लौटे।

मुंबई की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बड़ोदा के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट पर 248 रन बना लिए थे और मुशीर खान के साथ क्रीज पर हार्दिक तमोरे मौजूद हैं जो 30 रन बनाकर नाबाद हैं। छठे विकेट के लिए मुशीर और हार्दिक के बीच नाबाद 106 रन की साझेदारी हो चुकी है और इस पार्टनरशिप के दम पर ही मुंबई का स्कोर 248 तक पहुंच पाया। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बड़ोदा की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भार्गव भट्ट रहे जिन्होंने 29 ओवर में 82 रन देकर 4 विकेट चटकाए।