Ranji Trophy: यश ढुल की कप्तानी में दिल्ली की शुरुआत रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 में अच्छी नहीं रही और उसे अपने से कमजोर टीम पुडुचेरी के हाथों अपने घरेलू मैदान पर ही 9 विकेट से हार मिली। इस मैच के दौरान पुडुचेरी की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और गौरव यादव ने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की। गौरव यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

गौरव यादव ने झटके 10 विकेट

इस मैच में पुडुचेरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की टीम को पहली पारी में 148 के स्कोर पर ही निपटा दिया। पहली पारी में पुडुचेरी के लिए गौरव यादव ने घातक गेंदबाजी की और दिल्ली के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। दिल्ली की तरफ से इस पारी में हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश ढुल ने सिर्फ 2 रन बनाए।

दिल्ली के 148 रन के जवाब में पुडुचेरी ने पहली पारी में संतोष रत्नपारखे की 60 रन की पारी के दम पर 244 रन बनाए और 96 रन की बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली की तरफ से पहली पारी में ऋतिक शौकीन को 4, हिमांशू चौहान को 3, नवदीप सैनी को 2 जबकि इशांत शर्मा को एक विकेट मिला। इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर से दिल्ली की बल्लेबाजी खराब रही और यह टीम 145 रन पर आउट हो गई।

दूसरी पारी में दिल्ली के लिए कप्तान यश ढुल ने 23 रन और हर्ष त्यागी ने 28 रन की पारी खेली जबकि पुडुचेरी की तरफ से अबीन मैथ्यू ने सबसे ज्यादा 5 विकेट जबकि गौरव यादव ने 3 जबकि सौरव यादव ने 2 विकेट लिए। पुडुचेरी को जीत के लिए इस मैच में 50 रन का आसान लक्ष्य मिला जिसे इस टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और दिल्ली को 9 विकेट से हार मिली। गौरव यादव को इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट मिले।