रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में पृथ्वी शॉ ने गदर काट दिया है। महाराष्ट्र के ओपनर ने चंडीगढ़ के सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार (27 अक्टूबर) को चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने 141 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के क्लब में जगह बना ली। पृथ्वी शॉ ने 156 गेंद पर 29 चौके और 5 छक्कों की मदद से 222 रन ठोक दिए।

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के तीसरे दिन पृथ्वी शॉ ने 72 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 16वां सबसे तेज शतक पूरा किया। इसके बाद अगली 54 गेंदों पर उन्होंने 80 रन ठोके। लंच तक वह 126 गेंदों पर 180 रन बनाकर क्रीज पर थे। अगले 20 रन उन्होंने 15 गेंद खेलकर पूरे किए।

तन्मय अग्रवाल ने जड़ा है सबसे तेज दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी एलीट पैनल में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रवि शास्त्री ने 1984-85 में 123 गेंद पर दोहरा शतक ठोका था। तन्मय अग्रवाल के नाम बतौर भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड है। हैदराबाद के ओपनर ने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी प्लेट टूर्नामेंट में 119 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका था।

सहवाग के क्लब में शामिल

पृथ्वी शॉ अब वीरेंद्र सहवाग के बाद केवल दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने 200 गेंदों के अंदर एक से ज्यादा फर्स्ट-क्लास डबल सेंचुरी जड़ी है। सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है। शॉ का यह अपनी नई घरेलू टीम के लिए दूसरा ही मैच है। पहली पारी में बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

गेंदखिलाड़ीमैचवेन्यूसत्र
119तन्मय अग्रवालहैदराबाद बनाम अरुणाचल प्रदेश (प्लेट ग्रुप)नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड, सिकंदराबाद2023/24
123आरजे शास्त्रीबॉम्बे बनाम बड़ौदावानखेड़े स्टेडियम, बॉम्बे1984/85
141पृथ्वी शॉमहाराष्ट्र बनाम चंडीगढ़क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-16, चंडीगढ़2025/26
143जी राहुल सिंहहैदराबाद बनाम नागालैंडसोविमा क्रिकेट स्टेडियम, दीमापुर2023/24
146एसएस कौथंकरगोवा बनाम अरुणाचल प्रदेशगोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड, पोरवोरिम2024/25
156आरके बोराअसम बनाम बिहार</td>मेटलर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड सेल स्टेडियम, रांची1991/92
168वीरेंद्र सहवागभारत बनाम श्रीलंकाब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई2009/10
171गुरेंदर सिंहचंडीगढ़ बनाम मणिपुरवीडियोकॉन अकादमी ग्राउंड, कोलकाता</td>2019/20
171एसके पटेलगोवा बनाम मिजोरमकलकत्ता क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड, कलकत्ता2019/20
174पृथ्वी शॉमुंबई बनाम बड़ौदारिलायंस क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा2019/20