Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट विवादों में तब आ गया जब पिच फिक्सिंग की बात सामने आई। इस सीजन में हिस्सा ले रही जम्मू-कश्मीर के मुख्य कोच ने बड़ोदा टीम में धोखाधड़ी और पिच फिक्सिंग का आरोप लहया है। जम्मू-कश्मीर और बड़ोदा के बीच इस वक्त रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम मैच खेला जा रहा है जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी और दोनों टीमें एलीट ग्रुप ए में हैं।
जम्मू-कश्मीर के कोच ने लगाया आरोप
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के मुख्य कोच अजय शर्मा को लगा कि पिच का रंग बदल गया है और उन्हें यकीन है कि बड़ोदा की टीम ने गेंदबाजों की मदद करने के लिए पिच से छेड़छाड़ की है, क्योंकि उनकी टीम पहले दिन टॉप पर थी। उन्होंने इस मामले को अंपायरों और मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के सामने उठाया। इसकी वजह से शनिवार को मैच की शुरुआत डेढ़ घंटे की देरी से हुई थी।
बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने आरोप को बताया गलत
जम्मू-कश्मीर के कोच की तरफ से लगाए गए इस आरोप के बाद बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने इस तरह के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पिच के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। आउटफील्ड गीला था और सर्दियों के कारण पिच पर नमी थी और यहां तक कि आउटफील्ड भी गीला था और अंपायर को भी ऐसा ही लगा। जिसने भी क्रिकेट खेला है वह समझ सकता है कि सर्दियों के दौरान पिच पर नमी होती है और कभी-कभी आउटफील्ड को सूखने में समय लगता है।
इसके अलावा बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनके बेबुनियाद आरोपों के कारण बीसीसीआई से शिकायत करने की भी धमकी दी है। अधिकारी के द्वारा कहा गया कि कभी-कभी मैच देरी से शुरू होते हैं, लेकिन इसे पिच-फिक्सिंग कहना और इसके लिए एसोसिएशन को दोषी ठहराना, हम इन आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे। हम कोच द्वारा की गई आरोप के लिए बीसीसीआई से संपर्क करेंगे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में बड़ोदा टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं।