अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में धमाका कर दिया। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ोदा के खिलाफ खेल के पहले दिन अपना शतक पूरा किया था और उन्होंने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की और दोहरा शतक भी लगा दिया।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम बड़ोदा के खिलाफ एक समय पर पहली पारी में 90 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन मुशीर खान के दोहरे शतक ने टीम के स्कोर को बेहद मजबूत कर दिया। इस मैच में मुशीर खान ने 357 गेंदों पर 203 रन की नाबाद पारी खेली और मुंबई ने बड़ोदा के खिलाफ पहली पारी में 384 रन बनाए।
मुशीर खान ने लगाया पहला दोहरा शतक
18 साल के मुशीर खान को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद मुंबई की रणजी टीम में इस सीजन के लिए भी शामिल कर लिया गया। उनकी शानदार फॉर्म और बल्लेबाजी की काबिलियित को देखते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया और उन्होंने इस मैच में दिखा दिया की उनमें कितनी क्षमता है। मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम बड़ोदा के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
मुशीर खान ने बड़ोदा के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में 350 गेंदों पर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दोहरा शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 18 चौके भी जड़े। उन्होंने पहली पारी में छठे विकेट के लिए हार्दिक तमोरे के साथ मिलकर पहले 181 रन की शतकीय साझेदारी की और उसके बाद सातवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 41 रन की जबकि 5वें विकेट के लिए सुयांश के साथ मिलकर 93 रन की साझेदारी की। इस मैच की पहली पारी में टीम के कप्तान रहाणे ने 3 रन जबकि पृथ्वी शॉ ने 33 रन की पारी खेली।