देवेंद्र पांडे। Ranji Trophy, Haryana Vs Mumbai Quarter Final Match: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ का हवाला देते हुए आखिरी समय में रणजी ट्रॉफी में मुंबई और हरियाणा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल का स्थान लाहली से बदलकर कोलकाता करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई के गेम डेवलपमेंट मैनेजर (GDM) अभय कुरुविला ने हरियाणा क्रिकेट संघ और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को इस बदलाव की जानकारी दे दी है। एमसीए ने अपनी 18 सदस्यीय टीम के लिए पहले ही फ्लाइट टिकट बुक कर लिए थे और उन्हें बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।

एमसीए के एक पदाधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमें मेल के जरिए बताया गया कि हरियाणा और मुंबई के बीच लाहली में खेला जाने वाला रणजी ट्रॉफी मैच अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कोलकाता के ईडन गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) इसकी मेजबानी करेगा और सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखेगा।’

मुंबई बनाम हरियाणा रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के स्थान बदलने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कोहरा और ठंड इसकी वजह हो सकते हैं। इसी कारण से जम्मू और कश्मीर की टीम केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच घरेलू मैदान के बजाय पुणे में खेलेगी।

हरियाणा के खिलाफ मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमुकाबलामैदानसमय
8 फरवरी से 12 फरवरी 2025शनिवार से बुधवारसौराष्ट्र बनाम गुजरातक्वार्टर फाइनल 4निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोटसुबह 9:30 बजे से
8 फरवरी से 12 फरवरी 2025शनिवार से बुधवारहरियाणा बनाम मुंबईक्वार्टर फाइनल 3ईडन गार्डन, कोलकातासुबह 9:30 बजे से
8 फरवरी से 12 फरवरी 2025शनिवार से बुधवारविदर्भ बनाम तमिलनाडुक्वार्टर फाइनल 2विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुरसुबह 9:30 बजे से
8 फरवरी से 12 फरवरी 2025शनिवार से बुधवारजम्मू एंड कश्मीर बनाम केरलक्वार्टर फाइनल 1महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेसुबह 9:30 बजे से

एक दिन पहले ही घोषणा हुई थी कि हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें