करुण नायर भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 33 साल के करुण नायर सभी फॉर्मेट्स में रन बना रहे हैं, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों। उनके रन बनाने का सिलसिला तब भी जारी है, जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के खराब फॉर्म के चलते पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने दोनों को बार-बार घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है।
कई तो 2 मैच खेलकर ही India खेल लेते हैं: हरभजन
हालांकि, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कई खिलाड़ियों का चयन सिर्फ दो मैच के आधार पर हो जाता है, कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के आधार पर हो जाता है। तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं? लोग कहते हैं कि रोहित और विराट फॉर्म में नहीं हैं। आप उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने भेज रहे हैं, लेकिन जो रणजी खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं… आप उन्हें तो ले नहीं रहे हैं। उन्हें क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? ये खिलाड़ी कब खेलेंगे? वे यहां रन बना रहे हैं।’
उम्र नहीं वापसी की राह में रोड़ा: हरभजन
करुण नायर के संदर्भ में हरभजन सिंह ने कहा, ‘मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं। उन्होंने 2024/25 में 6 पारियां खेलीं, 5 में नॉट आउट रहे और 664 रन बनाए। वह 120 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, लेकिन वे उन्हें नहीं चुनते। यह अनुचित है।’ करुण नायर 33 साल के हो चुके हैं। हालांकि, हरभजन सिंह उनकी ज्यादा उम्र को टीम इंडिया की वापसी की राह में रोड़ा नहीं मानते हैं।
33 साल का ही है यार: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने कहा, ‘33 साल का ही है यार। यदि आप सेलेक्टर होंगे तो उन्हें लेंगे कि नहीं। 300 रन बनाने के बाद बंदे को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं। यह बात मेरी समझ में नहीं आई। वीरू के बाद पहला इंडियन बना जिसने 300 रन बनाये। वे आंकड़े भी मेरे पास हैं। मुझे बड़ा दुख लगता है कि इन बच्चों के बारे में कोई आवाज नहीं उठाता है। कोई बात नहीं करता है, इसलिए मैंने कहा कि कुछ बात इनके बारे में भी करनी चाहिए।’
करुण नायर के आंकड़े दिखाते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘पहला मैच बंदा खेला, उसमें 4 रन पर आउट हो गया। दूसरी पारी में बारी नहीं आई। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 13 रन पर आउट हो गये। दूसरी इनिंग में फिर बारी नहीं आई। फिर तीसरे मैच में 303 रन बना दिये। फिर चौथे मैच में 26 बनाये। फिर उसी मैच में दूसरी पारी में जीरो और अगले मैच में 23 और पांच और फिर उसके बाद बंदा गायब।’
इंग्लैंड में पानी ही पिलाते रहे करुण नायर: हरभजन
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड गया था यह बंदा। वहां टीम के साथ रहा। उसको कोई मैच नहीं खिलाया। वहां पर यह सबको पानी पिलाता रहा। शिद्दत से मेहनत करता रहा, लेकिन सीरीज के 5वें मैच में किसी एक बंदे को बुलाया। मेरे ख्याल से हनुमा विहारी गये थे। वह इंडिया से खेलने इंग्लैंड चले गये और इनसे पहले टेस्ट मैच खेल गये। इसका कोई कारण बता दीजिए मुझे। कोई कारण है। कोई तुक बनती है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।’