प्रत्यूष राज। तेज गेंदबाज गौरव यादव पिछले सीजन तक मध्यप्रदेश की टीम हिस्सा थे। वही टीम जिसे उन्होंने 2021-22 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर मध्यप्रदेश को चैंपियन बनाया था। वही गौरव अब पुडुचेरी का हिस्सा हैं। मध्यप्रदेश के कोच के साथ हुए मतभेद के बाद गौरव पुडुचेरी पहुंचे और पहले ही मैच में आग लगा दी। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सात विकेट झटके।
गौरव यादव की कमाल की गेंदबाजी
गौरव यादव ने अपने 26.5 ओवर के स्पैल में 49 रन दिए जिसमें उन्होंने सात विकेट झटके। इसमें छह मेडन ओवर भी शामिल थे। गौरव के स्पैल के कारण दिल्ली की टीम 148 रन ही बना सकी। जवाब में पुडुचेरी ने स्टंप तक 29 ओवर में दो विकेट गंवाकर 113 रन बना लिये। पारस रत्नपारखे 31 और पारस डोगरा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। पुडुचेरी 35 रन से पिछड़ रही है और उसके आठ विकेट बाकी हैं।
गौरव ने छोड़ा मध्यप्रदेश का साथ
गौरव ने मध्यप्रदेश की टीम को छोड़ने का कारण बताते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘सही नहीं चल रहा था कोच के साथ। वह मुझे सीमित ओवर क्रिकेट में मौका नहीं दे रहे थे। मैं तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता था। इसके बाद मैंने पुडुचेरी से खेलने का फैसला किया वेंकटेश अय्यर ने मेरे लिए बात की और पुडुचेरी की टीम फौरन तैयार होगई।” गौरव ने यह भी कहा कि घर छोड़कर खेलने का फैसला आसान नहीं होता। उनकी टीम अच्छा कर ही थी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।
चेन्नई के लिए खेलने का नहीं मिला मौका
गौरव ने यह भी बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के दौरान उन्हें नेट बॉलर के तौर पर टीम से जुड़ने के लिए बुलाया था। हालांकि मध्यप्रदेश ने उन्हें रिलीज नहीं किया। चेन्नई ने टीम को मेल भी किया लेकिन बोर्ड ने कहा कि वह उपलब्ध नहीं है। हालांकि गौरव को इसके बाद सीमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम में मौका नहीं मिला।
पुडुचेरी का अच्छा खेल
दिल्ली की ओर से सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हिमांशु चौहान ने एक एक विकेट झटका। गौरव यादव ने कल दो विकेट झटके थे और सुबह उन्होंने अकेले दम पर दिल्ली के बल्लेबाजी लाइन अप को बिखेरते हुए पांच और विकेट अपने खाते में डाल लिये। अबिन मैथ्यू ने दो और सौरभ यादव ने एक विकेट झटका। दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी 49 गेंद में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। शुक्रवार को खराब मौसम के कारण पहले दिन केवल 19 ओवर ही डाले जा सके थे और घरेलू टीम ने 40 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। शनिवार को 72.5 ओवर खेले गये।
भाषा इनपुट के साथ