Ranji Trophy Final: बंगाल और सौराष्ट्र के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। सौराष्ट्र की टीम पहली बार चैंपियन बनी। उसने पहली पारी में 425 रन बनाए थे। बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 105 रन बनाए। दोनों टीमों के कप्तान ने मैच ड्रॉ करने पर अपनी सहमति जता दी। इस मैच में बंगाल की पारी में आकाशदीप अजीब तरीके से रनआउट हुए। BCCI DOMESTIC ने यह वीडियो ट्वीट किया। इसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, बंगाल की पारी के 153वें ओवर की आखिरी गेंद पर सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने आकाश को रनआउट किया। हुआ ये था कि जयदेव की गेंद को आकाश खेलने से चूक गए। उस समय वे क्रीज से बाहर थे। सौराष्ट्र के विकेटकीपर अवि बरोट ने थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप से नहीं लगी। इसके बावजूद आकाश लापरवाह की तरह क्रीज से बाहर ही खड़े रहे। जयदेव ने MS Dhoni की तरह चालाकी दिखाते हुए गेंद को उठाया और सीधे विकेट पर मार दिया। इस तरह आकाश अपनी लापरवाही के कारण रनआउट हो गए।

Coronavirus: BCCI का बड़ा फैसला, 15 अप्रैल तक टला IPL 2020; पहले 29 मार्च से शुरू होना था टूर्नामेंट

आकाश जयदेव की ओवर में आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उनसे पहले अनुस्तूप मजूमदार भी उसी ओवर में पवेलियन लौटे थे। कप्तान उनादकट ने पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने बंगाल की पहली पारी में 2 विकेट लिए। दोनों विकेट महत्वपूर्ण समय पर निकाले। उनादकट ने पहले अनुस्तूप मजूमदार को आउट कर बंगाल को बड़ा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने ईशान पोरेल को आउट कर बंगाल की पारी समेट दी।

सौराष्ट्र 73 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुआ है। सौराष्ट्र की टीम चौथी बार फाइनल खेली। वह तीन बार खिताबी मुकाबले में हार गई थी। वहीं, बंगाल की टीम 2007 के बाद पहली बार फाइनल खेली, लेकिन हार गई। कप्तान जयदेव उनादकट सहित सौराष्ट्र के सभी खिलाड़ी खिताब जीतने के बाद भावुक नजर आए। सभी की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे। मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 66 रन बनाए थे।