टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे हैं। रविवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अय्यर का विकेट विदर्भ के गेंदबाज उमेश यादव ने लिया। श्रेयस अय्यर का कैच स्लीप में पकड़ा गया। अय्यर के रूप में मुंबई ने 99 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया।
सेमीफाइनल में भी नहीं चला था अय्यर का बल्ला
बता दें कि श्रेयस अय्यर का रणजी ट्रॉफी में यह दूसरा फ्लॉप है। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ भी अय्यर का बल्ला नहीं चला था। उस मैच में अय्यर 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी अय्यर का बल्ला नहीं चला। वह इस मैच की पहली पारी में 15 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
100 रन के अंदर गंवाए 4 विकेट
विदर्भ के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही थी। पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई, लेकिन इसके विदर्भ के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए मुंबई को लगातार झटके दिए। टीम ने 100 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे जिसमें श्रेयस अय्यर का भी विकेट भी शामिल था।
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए अय्यर
बता दें कि श्रेयस अय्यर हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए थे। अय्यर के लिए पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म और इंजरी सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चोट के कारण बाहर हो गए थे। एनसीए में रहने के बाद अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की, लेकिन वहां भी अय्यर का बल्ला नहीं चला, जिसके बाद टीम में उनकी वापसी मुश्किल में पड़ सकती है।