बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अनुराग सारंगी ने नाबाद शतक जड़कर ओड़ीशा की दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए जिसके जवाब में ओड़ीशा ने रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 195 रन बनाए। वह अब दिल्ली से 116 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट बचे हुए हैं। ओड़ीशा का दारोमदार 22 वर्षीय सारंग पर टिका है जो 76 रन पर बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ प्रतीक दास 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज नटराज बेहड़ा ने पुलकीत नारंग की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 62 रन की उपयोगी पारी खेली।
प्रदीप सांगवान (30 रन देकर दो विकेट) ने शुरू में राजेश धूपार (14) और गोविंद पोद्दार (तीन) को चार रन के अंदर आउट करके ओड़ीशा का स्कोर दो विकेट पर 40 रन कर दिया था। इसके बाद बेहड़ा और सारंगी ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। अपना पहला मैच खेल रहे सुबोध भट्टी ने बिप्वल सामंत्रे (11) को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया लेकिन सारंगी और दास ने दिल्ली को आगे कोई सफलता नहीं मिलने दी।
इससे पहले सुबह दिल्ली ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 254 रन से आगे बढ़ाई। बसंत मोहंती (80 रन देकर तीन) ने शनिवार के अविजित बल्लेबाज भट्टी (पांच) को पहले ओवर में आउट कर दिया लेकिन नारंग (नाबाद 41) ने सांगवान (30) और नवदीप सैनी (10) के साथ उपयोगी साझेदारियां करके टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। दीपक बेहड़ा (46 रन देकर तीन विकेट) ने रविवार सुबह दो विकेट हासिल किए।
फॉलोआन के बाद संभला रेलवे:
नई दिल्ली। अश्विन क्रिस्ट की करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से फालोआन के लिए मजबूर हुए रेलवे ने दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत के बाद वी चेलुवराज और कप्तान महेश रावत के नाबाद अर्धशतकों की मदद से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां वापसी की। तमिलनाडु के पहली पारी में 328 रन के जवाब में रेलवे की टीम रविवार को सात विकेट पर 127 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 3145 रन और जोड़कर 164 रन के स्कोर तक अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिए। तमिलनाडु को इस तरह 164 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने मेजबान टीम को फॉलोआन दिया।
तमिलनाडु की ओर से अश्विन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर छह विकेट चटकाए। उन्होंने अपने करिअर में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। जे कौशिक ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। रेलवे की ओर से सलामी बल्लेबाज चेलुवराज ने 66 जबकि अरिंदम घोष ने 48 रन की पारी खेली। फालोआन खेलने उतरे रेलवे की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और उसने 77 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चेलुवराज (नाबाद 80) और रावत (नाबाद 77) ने पांचवें विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर चार विकेट पर 200 रन तक पहुंचाया। रेलवे को अभी 36 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं।
जम्मू कश्मीर ने हैदराबाद को फॉलोआन दिया :
हैदराबाद। रोहित शर्मा और जहूर सोफी की शानदार गेंदबाजी से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मेजबान हैदराबाद को फालोआन के लिए मजबूर किया। जम्मू कश्मीर के पहली पारी के 460 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी में 280 रन पर आउट हो गई। इस तरह से जम्मू कश्मीर को 180 रन की बढ़त मिली और उसने मेजबान को फालोआन के लिए आमंत्रित किया।
हैदराबाद ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 122 रन बनाए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 58 रन की जरूरत है। हैदराबाद का स्कोर दूसरी पारी में एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन इसके बाद कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 46) और डैनी डेरेक प्रिंस (नाबाद 56) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 109 रन जोड़े हैं। इससे पहले सुबह हैदराबाद ने दो विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन रोहित (78 रन देकर चार विकेट), सोफी (37 रन देकर चार विकेट) और उमर नजीर (59 रन देकर दो विकेट) ने उसके बल्लेबाजों को लंबी पारियां नहीं खेलने दिया। हैदराबाद की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव (71) और बी अनिरूद्ध (68) ने अर्धशतक जमाए।
बढ़त के बाद बंगाल की खराब बल्लेबाजी:
लाहली। रोहित शर्मा और युजवेंद्र चाहल के बीच नौवें विकेट की शतकीय साझेदारी के बावजूद बंगाल ने रणजी ट्राफी क्रिकेट ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में महत्त्वपूर्ण बढ़त हासिल की लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम 146 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। हरियाणा की टीम रविवार को आठ विकेट पर 186 रन से आगे खेलने उतरी और रोहित (78) और चाहल (42) के बीच नौवें विकेट की 105 रन की साझेदारी की मदद से 225 रन बनाए। रोहित और चाहल उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम 120 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। इससे पहले बंगाल ने 329 रन बनाए थे जिससे उसे 105 रन की बढ़त हासिल हुई। हरियाणा की ओर से मुकेश कुमार ने 53 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि अशोक डिंडा और वीर प्रताप सिंह को दो-दो विकेट मिले।
दूसरी पारी में हालांकि बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुदीप चटर्जी की 49 रन की पारी के बावजूद टीम 146 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। पंकज शा 19 जबकि प्रज्ञान ओझा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। हरियाणा की ओर से आशीष हुड्डा ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए। बंगाल को 250 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं।
पालीवाल और यशपाल के शतकों से सेना ने की शानदार वापसी:
नई दिल्ली। रजत पालीवाल के मैच में दूसरे शतक और अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे यशपाल सिंह के नाबाद शतक की मदद से सेना ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में रविवार को यहां शानदार वापसी की। पहली पारी में दस रन से पिछड़ने वाली सेना की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 311 रन बनाए हैं और उसे 301 रन की बढ़त हासिल है।
सेना ने सुबह अपनी दूसरी पारी शुरू की लेकिन जल्द ही उसका स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो गया। इसके बाद पालीवाल (103) और यशपाल (नाबाद 115) ने चौथे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला। पहली पारी में 121 रन बनाने वाले पालीवाल ने अपनी पारी में 189 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। यह उनके करिअर का दसवां शतक है। यशपाल अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं। अपने करिअर का 17वां शतक पूरा करने वाले इस अनुभवी बल्लेबाज ने अब तक 149 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का लगाया है।
सौराष्ट्र की तरफ से शौर्य शांडिल्य ने तीन और जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए हैं लेकिन पहले तीन मैचों में हर पारी में कम से कम पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने 39 रन देकर एक विकेट लिया है। वे पहली पारी में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।
गोवा-झारखंड मैच ड्रा की ओर:
जमशेदपुर। गोवा और झारखंड का वर्षा से प्रभावित रणजी ट्राफी क्रिकेट ग्रुप सी मैच रविवार को यहां तीसरे दिन ड्रा की ओर बढ़ गया जिसमें दोनों टीमों की नजरें अब पहली पारी में बढ़त हासिल करने पर टिकी हैं। बारिश के कारण पहले दो दिन सिर्फ 53 ओवर का खेल हो पाया। गोवा की टीम रविवार को दो विकेट पर 141 रन से आगे खेलने उतरी और उसने सलामी बल्लेबाज स्वप्निल असनोदकर (71) और केदार जाधव (63) की उम्दा पारियों की मदद से पहली पारी में 302 रन बनाए। झारखंड की ओर से समर कादरी ने 97 रन देकर छह जबकि शाहबाज नदीम ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इसके जवाब में झारखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 159 रन बना लिए थे। सुमित कुमार ने 51 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज शिव गौतम 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। गोवा की ओर से शादाब जकाती ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। झारखंड की टीम अब भी 143 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।
महाराष्ट्र-विदर्भ मैच रोमांचक मोड़ पर:
नागपुर। महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच यहां खेला जा रहा रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है जिसमें सोमवार को अंतिम दिन महाराष्ट्र को जीत के लिए 242 रन जबकि विदर्भ को नौ विकेट की दरकार है। विदर्भ के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने तीसरे दिन तीन ओवर में एक विकेट पर तीन रन बनाए हैं। अंकित बावने एक रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हर्षद खादीवाले ने खाता नहीं खोला है।
इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र की टीम सुबह छह विकेट पर 144 रन से आगे खेलने उतरी और चिराग खुराना (74) के अर्धशतक के बावजूद टीम 237 रन पर ढेर हो गई जिससे पहली पारी में 332 रन बनाने वाले विदर्भ को 95 रन की बढ़त मिली। चिराग रविवार को 19 रन से आगे खेलने उतरे थे। विदर्भ की ओर से आदित्य सरवते ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि श्रीकांत वाघ और रविकुमार ठाकुर के खाते में दो-दो विकेट आए।
दूसरी पारी में विदर्भ ने भी टूटती पिच पर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। विकेटकीपर अमोल उबारहांडे (47) और वसीम जाफर (33) की पारियों के बावजूद टीम बाएं हाथ के स्पिनर अक्षय दारेकर (78 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के सामने 48 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। जिससे महाराष्ट्र को 245 रन का लक्ष्य मिला।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें