Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की टीम अपना तीसरा मैच राजस्थान के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में मुंबई पहली पारी में 254 रन बनाए, लेकिन राजस्थान की बैटिंग शानदार रही और इस टीम ने पहली पारी में दीपक हुडा के दोहरे शतक व कार्तिक शर्मा की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट पर 617 रन बना दिए और पारी की घोषणा कर दी।
राजस्थान ने पहली पारी में मुंबई पर 363 रन की बड़ी बढ़त हासिल की और बेहद मजबूत स्थिति में नजर आई। वहीं 363 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई की टीम पूरी तरह से इस मैच में बैकफुट पर दिख रही है। राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में यशस्वी जायसवाल को आजमाया और उन्हें सफलता भी मिली।
दीपक हुडा ने खेली 248 रन की पारी
मुंबई के खिलाफ दीपक हुडा ने कमाल की बैटिंग की और उन्होंने 335 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 22 चौकों की मदद से 248 रन की शानदार पारी खेली। वहीं दीपक के अलावा कार्तिक शर्मा ने भी शतक लगाया और उन्होंने भी 3 छक्के और 13 चौकों की मदद से 139 रन बनाए। हालांकि पहली पारी में टीम के ओपनर सचिन यादव शतक लगाने से सिर्फ 8 रन से चूक गए और 92 रन के स्कोर पर वो रन आउट हो गए।
यशस्वी को मिला विकेट, शार्दुल रह गए खाली हाथ
राजस्थान के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बैटिंग की और मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। यशस्वी जायसवाल ने 2.3 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 9 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं अन्य गेंदबाजों की बात करें तो तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी को 2-2 सफलता मिली।
