Ranji Tropy 2022-23, Bengal vs Uttar Pradesh, Haryana vs Himachal Pradesh, Bihar vs Arunachal Pradesh: बंगाल ने कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary), ओपनर कौशिक घोष (Koushik Ghosh) और बैटिंग ऑलराउंडर अनुस्तुप मजूमदार (Anustup Majumdar) के अर्धशतकों के दम पर रणजी ट्रॉफी 2022-23 में एलीट ग्रुप ए के मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने हरियाण को एक पारी और 88 रन से मात दी। वहीं, प्लेट ग्रुप अरुणाचल प्रदेश की टीम को बिहार के हाथों एक पारी और 221 रन से हार झेलनी पड़ी।

Ranji Tropy 2022-23, Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A: पहले दिन से ही भारी था उत्तर प्रदेश का पलड़ा

बंगाल के खिलाफ मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का पलड़ा पहली पारी से ही भारी था। बंगाल (Bengal) को जीत के लिए दूसरी पारी में 256 रन बनाने थे। बंगाल की टीम पहली पारी में 169 रन पर ही ढेर हुई थी। दूसरी पारी में भी उसने 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। 61 रन के स्कोर पर बंगाल को दूसरा झटका लगा।

इसके बाद अनुस्तुप मजूमदार ने कौशिक घोष के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की फिर कप्तान और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। अनुस्तुप मजूमदार 83 रन बनाकर आउट हुए। मनोज तिवारी 60 रन बनाकर नाबाद रहे। कौशिक घोष 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

संक्षिप्त स्कोर (Ranji Trophy 2022-23, Bengal Vs Uttar Pradesh)

  • उत्तर प्रदेश पहली पारी: 198/10 (63.5 ओवर)
  • बंगाल पहली पारी: 169/10 (43.3 ओवर)
  • उत्तर प्रदेश पहली पारी: 227/10 (65.3 ओवर)
  • बंगाल दूसरी पारी: 259/4 (74.5 ओवर)

Ranji Tropy 2022-23, Haryana vs Himachal Pradesh, Elite Group A: पूरे मैच के दौरान हरियाणा के 20, जबकि हिमाचल प्रदेश के सिर्फ 4 विकेट ही गिरे

रोहतक के चौधरी बंशीलाल स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा (Haryana) की पहली पारी 46 रन पर ही ढेर हो गई थी। ऋषि धवन की अगुआई वाली हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने राघव धवन (182 रन), प्रशांत चोपड़ा (137 रन) के शतकों की मदद से 4 विकेट पर 487 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हरियाणा की दूसरी पारी 123 ओवर में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। चैतन्य बिश्नोई 3 रन से अपने शतक से चूक गए। इस तरह हिमाचल प्रदेश ने एक पारी और 88 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर Ranji Tropy 2022-23, Haryana vs Himachal Pradesh)

  • हरियाणा पहली पारी: 46/10 (20.4 ओवर)
  • हिमाचल प्रदेश पहली पारी: 487/4 पारी घोषित (130.2 ओवर)
  • हरियाणा दूसरी पारी: 353/10 रन (123 ओवर)

Ranji Tropy 2022-23, Bihar vs Arunachal Pradesh, Plate Group: बिहार के मलय राज ने 35 रन पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया

बिहार और अरुणाचल प्रदेश का मैच पटना (Patna) के ऊर्जा स्टेडियम में खेला गया। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहली पारी में 212 रन बनाए। बिहार (Bihar) ने पहली पारी में अधिराज जौहरी (Adhiraj Johri) और सचिन कुमार (Sachin Kumar) की मदद से 517 रन का विशाल स्कोर किया। अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी 84 रन पर ही ढेर हो गई। बिहार के मलय राज ने 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वीर प्रताप सिंह ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्ष सिंह ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर (Ranji Tropy 2022-23, Bihar vs Arunachal Pradesh)

  • अरुणाचल प्रदेश पहली पारी: 212/10 (74.3 ओवर)
  • बिहार पहली पारी: 517/10 (133.5 ओवर)
  • अरुणाचल प्रदेश दूसरी पारी: 84/10 (29.4 ओवर)