सलामी बल्लेबाज राहुल हजारिका और अनुभवी केबी अरुण कार्तिक के अर्धशतकों की मदद से असम ने रणजी ट्राफी में बुधवार को दिल्ली को पांच विकेट से हराया। असम के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था। उसने सुबह तीन विकेट पर 70 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हजारिका ने 59 और कार्तिक ने 55 रन बनाकर असम को पांच विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया। यह असम की सत्र की पहली जीत है जबकि दिल्ली को इस सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अब सात मैचों में 24 अंक हैं जबकि असम छह मैच में 22 अंक लेकर उससे ज्यादा पीछे नहीं है। इस कम स्कोर वाले मैच में दिल्ली अपनी पहली पारी में 149 रन बनाकर आउट हो गई थी। असम भी इसके जवाब में 157 रन ही बना पाया था लेकिन उसने दिल्ली को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट करके अपना पलड़ा भारी कर दिया था।

ड्रा मैच से सेना को तीन अंक
नई दिल्ली: सेना ने हैदराबाद के खिलाफ ड्रा समाप्त हुए रणजी ट्राफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। हैदराबाद को एक अंक मिला। सेना की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 77 रन से आगे खेलने उतरी और उसने सात विकेट पर 217 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। डीजी पठानिया ने नाटआउट 42 जबकि यशपाल सिंह ने 41 रन की पारी खेली। सेना ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे और फिर हैदराबाद को 272 रन पर ढेर कर दिया था। सेना अब सात मैचों में 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उसने नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बनाए रखी है।

हरियाणा को एक अंक मिला
लाहली: चैतन्य बिश्नोई और नितिन सैनी के अर्धशतकों की मदद से हरियाणा ने फालोआन खेलने के बावजूद ओड़ीशा के खिल् मैच ड्रा कराकर एक अंक हासिल किया। ओड़ीशा ने पहली पारी छह विकेट पर 529 रन बनाकर घोषित की थी और फिर हरियाणा को 216 रन पर ढेर करके फालोआन के लिए मजबूर किया था। दूसरी पारी में हरियाणा की टीम एक विकेट पर 46 रन से आगे खेलने उतरी। बिश्नोई (नाटआउट 86) और सैनी (64) ने इसके बाद अर्धशतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी भी की। अपने करिअर का पहला प्रथम श्रेणी अर्धशतक जड़ने वाले बिश्नोई ने इसके बाद रोहित शर्मा (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 और फिर सचिन राणा (27) के साथ 44 रन जोड़कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 250 रन तक पहुंचाया। इसके बाद मैच का नतीजा नहीं निकलते देख दोनों कप्तान मैच ड्रा कराने को राजी हो गए।

उत्तर प्रदेश को ड्रा मैच में तीन अंक
कानपुर : उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु के खिलाफ ड्रा छूटे मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। तमिलनाडु ने 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 212 रन बनाए। अभिनव मुकुंद (71) और बाबा अपराजित (71) ने पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। बाद में दिनेश कार्तिक (38) ने अपराािजत का अच्छा साथ दिया। विजय शंकर हालांकि खाता नहीं खोल पाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से सौरभ कुमार ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।

बंगाल को प्तीन अंक
पुणे: बंगाल ने महाराष्ट्र के आखिरी सात विकेट 93 रन के अंदर निकालकर ड्रा समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। बंगाल ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की सपाट पिच पर अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 528 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में महाराष्ट्र ने मंगलवार को तीन विकेट पर 296 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके मध्य और निचले क्रम के बललेबाज नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम 406 रन पर आउट हो गई। बंगाल की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने तीन, जबकि अशोक डिंडा, मुकेश कुमार और आमिर गनी ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद बंगाल दूसरी पारी में औपचारिकता के लिए क्रीज पर उतरा। बंगाल को तीन अंक मिले और उसके अब छह मैचों में 19 अंक हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश को तीन अंक
राजकोट: कप्तान जयदेव शाह के शतक के बावजूद सौराष्ट्र को पहली पारी के आधार पर हिमाचल से पिछड़ने के कारण ड्रा हुए मैच में एक अंक से संतोष करना पड़ा। हिमाचल के पहली पारी में 551 रन के जवाब में सौराष्ट्र की टीम छह विकेट पर 261 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन पूरी टीम 437 रन पर आउट हो गई। शाह 96 रन से आगे खेलने उतरे और उन्होेंने 358 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 142 रन बनाए। हिमाचल की ओर से आकाश वशिष्ठ ने 101 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रिषि धवन, अक्षय चौहान और प्रशांत चोपड़ा के खाते में दो दो विकेट आए। इन दोनों टीमों ने इसके साथ ही नाकआउट में जगह बनाने की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सौराष्ट्र छह मैचों में 29 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि हिमाचल 24 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

झारखंड ने त्रिपुरा को हराया
अगरतला : झारखंड ने त्रिपुरा को पारी और 67 रन से हराकर बोनस अंक हासिल करने के साथ ही रदूसरे स्थान पर पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। झारखंड को जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी। त्रिपुरा ने सुबह नौ विकेट पर 132 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन त्रिपुरा की टीम 161 रन पर आउट हो गई। त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 166 रन बनाए थे जिसके जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 394 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। झारखंड की तरफ से दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 50 रन देकर छह विकेट लिए।

गुजरात की मध्यप्रदेश पर बड़ी जीत
सूरत : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह की धारदार गेंदबाजी से गुजरात ने मध्यप्रदेश को 153 रन से करारी शिकस्त दी। आरपी सिंह ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम मैच के चौथे और अंतिम दिन 160 रन पर ढेर हो गई। मध्यप्रदेश ने सुबह बिना किसी नुकसान के चार रन से अपनी पारी आगे बढ़ाईी लेकिन आरपी सिंह ने जल्द ही उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया। एक समय मध्यप्रदेश का स्कोर छह विकेट पर 43 रन था। इस जीत से गुजरात के छह मैच में 22 अंक हो गए हैं जबकि मध्यप्रदेश के छह मैचों में अब भी 17 अंक हैं।

विदर्भ ने राजस्थान को हराया
नागपुर: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान एस बदरीनाथ और गणेश सतीश के अर्धशतक व दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से विदर्भ ने राजस्थान को आठ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए। राजस्थान की टीम दूसरी पारी में नौ विकेट पर 226 रन से आगे खेलने उतरी और उसने बिना कोई रन जुटाए अनिकेत चौधरी (62) के रू प में अपना अंतिम विकेट भी गंवा दिया। विदर्भ की ओर से आदित्य सरवाते ने 58 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। रवि जांगीड़ ने 31 रन देकर तीन जबकि अक्षय वखारे ने 78 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विदर्भ की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 22 अंक हो गए हैं। राजस्थान की टीम छह मैचों में तीसरी बार के बाद पांच अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है।