Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने तीसरे मुकाबले में गोवा की टीम पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत रविवार से होगी। गोवा की टीम इस सीजन में एलीट ग्रुप में है और इस टीम ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी।
गोवा की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
इस सीजन में गोवा का दूसरा मैच कर्नाटक के खिलाफ हुआ था जो ड्रॉ रहा था, लेकिन अब ये टीम पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। कर्नाटक के खिलाफ गोवा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की कोशिश करेगी जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी होंगे। अर्जुन ने कर्नाटक के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और वो पंजाब के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे। अर्जुन ने इस मैच में पहली पारी में 47 रन बनाए थे और फिर 3 विकेट भी हासिल किया था।
अर्जुन के अलावा इस टीम की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर ललित यादव भी होंगे जो पिछले सीजन में दिल्ली के लिए खेले थे, लेकिन इस सीजन में वो गोवा की टीम का हिस्सा हैं। ललित यादव ने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ा था और वो एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं। गोवा के लिए पारी की शुरुआत कप्तान स्नेहल कौथंकर के साथ मंथन खुटकर कर सकते हैं जबकि इसके बाद बैटिंग क्रम में समर, विजेश, ललित, अर्जुन और दर्शन मिसाल होंगे। गेंदबाजी की कमान वासुकि कौशिक, अर्जुन, विजेश, दर्शन जैसे खिलाड़ियों के हाथों में होगी।
पंजाब के खिलाफ गोवा की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्नेहल कौथंकर (सी), मंथन खुटकर, समर श्रवण दुभाषी (विकेटकीपर), विजेश प्रभुदेसाई, ललित यादव, अर्जुन तेंदुलकर, दर्शन मिसाल, मोहित रेडकर, अभिनव तेजराना, सुयश प्रभुदेसाई, वासुकि कौशिक।

