Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025 में गोवा की टीम अपना दूसरा मैच कर्नाटक के साथ खेल रही है। इस मैच में गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर कर्नाटक ने करुण नायर की शानदार नाबाद शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में गोवा के खिलाफ 371 रन बनाए।
गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर और वासुकी कौशिक ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अर्जुन ने रन देने के मामले में अपना शतक भी पूरा किया। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला इस मैच में नहीं चला जबकि निचले क्रम पर बैटिंग करने आए श्रेयस गोपाल ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली।
अर्जुन तेंदुलकर ने दिए 100 रन और झटके तीन विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में कर्नाटक के खिलाफ 29 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 100 रन भी दिए यानी गेंदबाजी में उन्होंने रनों का शतक पूरा किया जबकि 3 विकेट भी उन्होंने झटके। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 6 ओवर मेडन भी फेंके। अर्जुन के अलावा वासुकी कौशिक की गेंदबाजी भी शानदार रही और उन्होंंने 27.1 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि 11 ओवर मेडन भी फेंके। इसके अलावा दर्शन ने 2 जबकि विजेश ने एक सफलता हासिल की।
करुण नायर ने खेली नाबाद 174 रन की पारी
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज करुण नायर ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में गजब की बैटिंग की और 267 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 174 रन की पारी खेली दी। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 28 रन बनाए जबकि श्रेयस गोपाल ने 57 रन की पारी टीम के लिए खेली। इसके अलावा अभिवन मनोहर ने भी टीम के लिए 37 रन का योगदान दिया।
