Ranji Trophy: सौराष्ट्र ने जयदेव उनादकट की कप्तानी मे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के 5वें चरण के मुकाबले में गोवा को पारी और 47 रन से करारी शिकस्त दी। सौराष्ट्र की इस जीत में प्रेरक मांकड़ की शानदार बैटिंग के साथ युवराज सिंह डोडिया और पार्थ भट्ट की घातक गेंदबाजी का शानदार योगदान रहा।
अर्जुन तेंदुलकर ने किया निराश
गोवा का प्रदर्शन इस मैच में खराब रहा और टीम के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में निराश किया। इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ के 155 रन और समर गज्जर के 116 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 7 विकेट पर 585 रन बनाकर पारी का ऐलान कर दिया।
इसके जवाब में गोवा की टीम पहली पारी में 358 रन पर सिमट गई जबकि दूसरी पारी में गोवा ने फॉलो-ऑन खेला और ये टीम 180 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में गोवा के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए युवराजसिंह ने 6 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में गोवा के खिलाफ पार्थ ने 7 विकेट लेकर सौराष्ट्र को जीत दिला दी।
गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए 70 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21 गेंदों पर 13 रन बनाए। पहली पारी में गोवा के लिए अथर्व थरेजा ने 118 रन की शानदार पारी खेली जबकि ललित यादव ने 59 रन बनाए। दूसरी पारी में अथर्व ने 34 रन, मंथन ने 36 रन जबकि ललित ने 19 रन की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
