Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए खेल रहे हैं और इस टीम ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 566 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में जहां अर्जुन तेंदुलकर एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं दूसरी तरफ अभिनव तेजराणा और ललित यादव ने दोहरा शतक लगाकर टीम को स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

अभिनव तेजराणा और ललित यादव ने लगाया दोहरा शतक

इस मैच में गोवा ने टॉस जीता था और फिर इस टीम ने बैटिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में अभिनव तेजराणा ने गोवा के लिए पहले दोहरा शतक लगाया और फिर ललित यादव ने ये कमाल किया। अभिवन ने 320 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 21 चौकों के साथ 205 रन बनाए जबकि ललित यादव ने जो पहले दिल्ली के लिए खेलते थे उन्होंने 393 गेंदों का सामना करते हुए 213 रन ठोक दिए और इस दौरान 4 छक्के और 22 चौके भी जड़े।

गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए, लेकिन उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाया और अपना विकेट गंवा दिया जबकि टीम के ओपनर मंथन ने 21 रन की पारी खेली जबकि सुयश प्रभूदेसाई ने 47 रन की पारी खेली। दर्शन मिसाल ने टीम के लिए 32 रन बनाए। चंडीगढ़ की तरफ से विशु कश्यप ने गजब की गेंदबाजी की और उन्होंने 7 विकेट लिए जबकि निशंक बिड़ला को 3 सफलता मिली।