Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के चार चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और पहले 4 मैचों में भारत के सबसे बड़े घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन के पहले 4 मुकाबलों के बाद किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है आइए उसके बारे में जानते हैं।
अर्जुन शर्मा ने 4 मैचों में लिए हैं 26 विकेट
रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 4 मैचों के बाद गुजरात के सिद्धार्थ देसाई अभी पहले स्थान पर आ गए हैं। सिद्धार्थ ने अब तक खेले 4 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं जिसमें उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल जबकि 3 बार फोर विकेट हॉल लिए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सर्विसेज की तरफ से खेल रहे अर्जुन शर्मा हैं जिन्होंने 4 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। अर्जुन ने एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल 3 बार जबकि 4 विकेट लेने का कमाल दो बार किया है।
रणजी के पहले 4 मैचों में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी दार भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आकिब ने अब तक खेले 4 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए हैं जिसमें उन्होंने 5 विकेट लेने का कमाल 3 बार किया है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे शम्स मुलानी हैं जिन्होंने 4 मुकाबलों में 4 विकेट हासिल किए हैं और शम्स ने भी एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल 3 बार किया है। आकिब और शम्स के 24-24 विकेट हैं, लेकिन इकॉनामी रेट के आधार पर शम्स चौथे स्थान पर हैं।
अब बात अगर टॉप 5 गेंदबाजों के लिस्ट में नंबर 5 गेंदबाज की करें तो वो हरियाणा के निखिल कश्यप हैं जिन्होंने पहले 4 मैचों में 23 विकेट लेने का कमाल किया है। निखिल ने अब तक एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल एक बार किया है जबकि एक पारी में 4 विकेट लेने का कमाल उन्होंने 2 बार किया है। अब तक खेले गए 4 मैचों में टॉप 5 की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल नहीं हैं।
