Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब तक दो मैच खेले भी जा चुके हैं। इस सीजन में अब तक खेले पिछले 2 मैचों में कई बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है और जमकर अपनी-अपनी टीमों के लिए रन भी बना रहे हैं। इन 2 मैचों में रन बनाने के मामले में टॉप 6 में कौन-कौन से बल्लेबाज हैं उनके बारे में बात करते हैं।

अमन मोखड़े हैं नंबर वन तो अर्जुन आजाद हैं नंबर 2

इस सीजन के पिछले 2 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखड़े हैं जिन्होंने 179.50 की शानदार औसत के साथ 359 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारी भी निकली है। वैसे तो अर्जुन आजाद (चंडीगढ़ के लिए खेल रहे हैं) ने भी पहले 2 मुकाबलों में 359 रन ही बनाए हैं, लेकिन उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में ये रन बनाए हैं जबकि अमन ने 2 मैचों की 2 पारियों में ही इतने रन बनाए हैं और वो पहले स्थान पर हैं। अर्जुन ने भी 2 मैचों में 2 शतक लगाए हैं और उनका औसत 89.75 का है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली के बल्लेबाज आयुष दोसेजा हैं जिन्होंने 2 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 348 रन बनाए हैं जबकि उनका औसत 174.00 का रहा है। वहीं चौथे स्थान पर दिल्ली के बल्लेबाज सनत सांगवान हैं जिन्होंने 2 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 347 रन बनाए हैं तो वहीं पांचवें स्थान पर मौजूद सिक्किम के बल्लेबाज गुरिंदर सिंह ने 2 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 340 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में छठे नंबर पर महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने 2 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 305 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 222 रन है।

रणजी 2025-26 के पहले दो मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बैटर

नामसालमैचपारीNOरनबेस्ट स्कोरऔसतबॉलस्ट्राइक100500चौकेछक्के
अमन202522359183179.562057.92332
अर्जुन 20252435916889.7552268.772427
आयुष202523134820917447673.112415
सनत2025241347211*115.6674846.3912353
गुरिंदर 2025241340129113.3356859.8521402
पृथ्वी 20252430522276.25271112.54111385