Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई (Mumbai) के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ दिया है। बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने की खबरों के बीच अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया है। मुंबई (Mumbai) के लिए अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार पारी खेलते हुए 164 रन बनाए। इसके साथ ही यह युवा बल्लेबाज भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार दावेदारी पेश कर रहा है। वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा रेड बॉल में भी कायम रहा।

सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी (Suryakumar Yadav played blistering Knock)

मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए सूर्या ने 90 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने केवल 80 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 15 चौके व एक छक्का लगाया। वे शतक लगाने से महज 10 रन पहले शशांक एम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

सूर्या 34 महीने बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। इस मैच में वो 90 रनों की पारी खेली। पिछली बार 2020 में सूर्या ने रणजी ट्रॉफी खेला था। उसके बाद कोविड के 2021 में यह टूर्नामेंट हो नहीं पाया और 2022 में जब रणजी ट्रॉफी की वापसी हुई तब सूर्या टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे। वे साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलने गई भारतीय टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन तब खेलने का मौका नहीं मिला था।

यशस्वी और रहाणे ने जड़ा शतक (Yashasvi and Rahane scored centuries)

यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 195 गेंदों का सामना करते हुए 162 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान के यशस्वी ने 27 चौके और 1 छक्के जड़े। पहला दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 457 रन बना लिए। अंजिक्य रहाणे ने 190 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 139 रन बनाए। वहीं उनके साथ सरफराज खान 40 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की गेंदबाजी फिकी नजर आई। हैदराबाद के लिए एम शशांक ने 2 विकेट चटकाए।