विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने रविवार (2 मार्च) को रणजी ट्रॉफी जीतने वाली अपनी टीम के लिए 3 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही सहयोगी स्टाफ और अपने कुछ खिलाड़ियों के लिए अलग से नकद राशि की घोषणा की। टीम ने तीसरी बार खिताब जीता। वीसीए ने अक्षय वखारे को उनके रिटायरमेंट पर सम्मानित भी किया।

जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने केरल के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया और पहली पारी में 37 रन की बढ़त के आधार पर खिताब अपने नाम किया। विदर्भ ने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 सीजन में खिताब जीते थे। वीसीए ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “विदर्भ क्रिकेट संघ ने विजयी विदर्भ टीम (केवल खिलाड़ियों) को 3 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा करता है।”

हर्ष दुबे को 25 लाख रुपये

22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में 69 शिकार करके सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। उनको 25 लाख रुपये दिए गए। करुण नायर (नौ मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन, 4 शतक, 2 अर्धशतक) और यश राठौड़ (10 मैचों में 53.33 की औसत से 960 रन, 5 शतक और 3 अर्धशतक) को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

कोच उस्मान गनी को 15 लाख रुपये

वीसीए ने मुख्य कोच उस्मान गनी को 15 लाख रुपये, सहायक कोच (अतुल रानाडे), फिजियोथेरेपिस्ट (डॉ नितिन खुराना), स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच (युवराज सिंह दसोंधी) और वीडियो विश्लेषक (अमित माणिकराव) को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया। मैनेजर (जितेंद्र दरभा), साइड-आर्म स्पेशलिस्ट (यश थोराट) और मालिशिये ((राजसिंह चंदेल)) को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान हुआ।

105 प्रथम श्रेणी मैचों में 344 विकेट

विदर्भ के अनुभवी खिलाड़ी वखारे ने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 344 विकेट लेने के बाद संन्यास ले लिया और मैच के बाद एक छोटा समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन ने कहा, “वखारे को वीसीए के अध्यक्ष जस्टिस विनय एम देशपांडे (बॉम्बे हाई कोर्ट के पूर्व जज), सचिव संजय बडकस, कोषाध्यक्ष सीए अर्जुन फाटक, संयुक्त सचिव गौतम काले, सीएडीसी के अध्यक्ष प्रशांत वैद्य और वीसीए के कई अन्य अधिकारियों के साथ-साथ वखारे के पूर्व और वर्तमान साथी खिलाड़ियों ने चांदी की थाली भेंट की।”

करियर का अंत जीत के साथ करके बहुत खुश

विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले पूर्व खिलाड़ी फैज फजल ने कहा, “वह (वखारे) देश के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने विदर्भ के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। मैं एक कप्तान के तौर पर इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहता था।” वखारे ने रणजी ट्रॉफी में 305 विकेट लिए हैं और वह आखिरी बार तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेले थे। विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर वखारे ने कहा, “मैं अपने करियर का अंत जीत के साथ करके बहुत खुश हूं। इससे बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता था।” केरल और विदर्भ के बीच मैच की रिपोर्ट पढ़ें