भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देनी शुरू कर दी है। यही कारण है कि रविंद्र जडेजा ने 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली 2025-26 रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में सौराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया है। जडेजा के शामिल होने से राजकोट में मध्य प्रदेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच में गेंदबाजी अटैक मजबूत होगा। इस मैदान पर पिछले हफ्ते सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हुए मैच में स्पिनरों ने 35 में से 31 विकेट लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर जडेजा फिलहाल ब्रेक पर हैं। वह हाल ही में इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेले थे। अहमदाबाद में पहले टेस्ट में अपना छठा टेस्ट शतक (नाबाद 104) बनाया और सीरीज में आठ विकेट लिए, जिसे भारत 2-0 से जीता।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं हुआ चयन
जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8143 रन बनाए हैं। वह तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं और 569 विकेट लिए हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद उन्होंने रणजी के दूसरे राउंड में खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न चुने जाने के बाद जडेजा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे।
रोहित शर्मा-विराट कोहली की राह बहुत मुश्किल, ऐसे तो नहीं खेल पाएंगे 2027 वर्ल्ड कप
धर्मेंद्रसिंह जडेजा के साथ खेलते दिखेंगे रविंद्र जडेजा
मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में जडेजा अपने सौराष्ट्र के स्पिन ट्विन धर्मेंद्रसिंह जडेजा के साथ खेलते दिखेंगे। धर्मेंद्रसिंह ने पहले राउंड में 203 रन देकर 10 विकेट लिए। इससे सौराष्ट्र को कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए पॉइंट्स मिले। रविंद्र जडेजा ने इससे पहले पिछले रणजी सीजन में सौराष्ट्र के लिए खेला था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दो मैचों में 12 विकेट लिए। 38 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट रहा।