भारत के लिए 16 टेस्ट खेलने वाले हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में चौथी बार टीम बदलने की तैयारी में हैं। आगामी घरेलू सीजन से पहले 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) से अनापत्ति पत्र (NoC) की मांगी है। चर्चा है कि वह त्रिपुरा से जुड़ सकते हैं।
विहारी का घरेलू करियर 84 मैचों का है। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी और उन्होंने आंध्र के लिए 44 मैच खेले हैं। 44.97 के औसत से 3013 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। वह 2016/17 सीजन में आंध्र चले गए और फिर हैदराबाद लौटे, लेकिन पिछले दो सीजन आंध्र के लिए खेले।
त्रिपुरा के कप्तान बन सकते हैं विहारी
विहारी ने क्रिकबज से कहा, “मैं बदलाव के बारे में सोच रहा हूं। त्रिपुरा कुछ समय से मुझसे संपर्क कर रहा है।” त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की है कि एसोसिएशन ने विहारी को इस सीजन के लिए अपना पेशेवर खिलाड़ी चुना है और पूरी संभावना है कि वह राज्य टीम के कप्तान भी होंगे। त्रिपुरा सभी प्रारूपों में एलीट डिवीजन में होगा।
त्रिपुरा कुछ अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं और वर्तमान में एसोसिएशन का हिस्सा तपन लोध ने कहा, “हमने एसोसिएशन को प्रोफेशनल्स के तौर पर साइन करने के लिए कुछ नामों की सिफारिश की है। मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन मुझे पता है कि हम विहारी को साइन कर रहे हैं।”
योद्धा हनुमा विहारी
हनुमा विहारी को आंध्र का उन्हें योद्धा माना जाता था । एक बार तो उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बायीं कलाई में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी की थी। इसके लिए इंदौर में विपक्षी खेमे से चौतरफा प्रशंसा मिली थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश की कप्तानी भी की, लेकिन 2024 में राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उन्हें विवादास्पद तरीके से पद से हटा दिया गया। हैदराबाद के लिए उन्होंने 40 मैचों में 57.38 की औसत से 3,155 रन बनाए। इसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।