रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई का सामना तमिलनाडु के साथ हो रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में मुंबई की टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ 2 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं और अभी 101 रन पीछे है।

इससे पहले तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में यह टीम मुंबई की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 146 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इस वक्त मुंबई की तरफ से मुशीर खान (24 रन) और मोहित अवस्थी (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खेल के पहले दिन बल्लेबाजी के नहीं उतरे और चौथे स्थान पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी के लिए मोहित अवस्थी को बल्लेबाजी के लिए भेजा।

श्रेयस अय्यर पहले दिन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे

तमिलनाडु ने पहली पारी में 146 रन बनाए और इसके बाद मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी क्रीज पर आए। पृथ्वी शॉ इस मैच में नहीं चल पाए और वह पहली पारी में 5 रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मुशीर खान आए जिन्होंने मुंबई के लिए पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था।

मुंबई का दूसरा विकेट भूपेन के रूप में गिरा जिन्होंने 15 रन की पारी खेली और इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मोहित अवस्थी को भेजा गया। यानी पहले दिन श्रेयस को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और ऐसे में वह दूसरे दिन मैदान पर उतर सकते हैं।

तमिलनाडु की बात करें तो इस टीम की तरफ से पहली पारी में शीर्ष स्कोरर विजय शंकर रहे और उन्होंने 44 रन बनाया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 43 रन की पारी खेली। पहली पारी में साई किशोर ने सिर्फ एक रन की पारी खेली तो वहीं मुंबई की तरफ से पहली पारी में तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 सफलता मिली तो वहीं मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला।