घरेलू क्रिकेट खेलकर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कोशिश में लगे दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे लगातार दूसरी पारी में गोल्डेन डक हुए। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे रहाणे बिहार के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे। आंध्र के खिलाफ मैच में वह गोल्डेन डक हुए थे। अब केरल के खिलाफ शुक्रवार, 19 जनवरी से शुरू मैच में वह फिर पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।

आंध्र के खिलाफ मैच के बाद रहाणे ने कहा था कि वह मुंबई को रणजी का 42वां टाइटल दिलाने चाहते हैं। साथ ही उनका लक्ष्य भारतीय टीम में वापसी करना और 100 टेस्ट खेलना है। रहाणे को बीते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें उपकप्तान बनाकर वेस्टइंडीज दौरे पर ले जाया गया। फिर वह टीम से बाहर हो गए दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वह नहीं चुने गए। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह नही चुने गए।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला केरल के तेज गेंदबाज बसिल थंपी ने गलत साबित किया। उन्होंने पहली ही दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया। पहली गेंद पर जय बिस्टा को आउट किया। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे को संजू सैमसन क हाथों कैच कराया।

मुंबई ने 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए

मुंबई ने 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। मुंबई और केरल की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का हिस्सा थे। केरल के कप्तान संजू सैमसन और मुंबई की टीम में शिवम दुबे खेल रहे हैं। शिवम ने बिहार के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रेयस अय्यर इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में संजू को पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था। उन्होंने 35 रन बनाए थे।