Prithvi Shaw century: भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी 2023-24 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बंगाल के खिलाफ खेले गए मैच की एक पारी में 35 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली ही पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। रणजी के इस सीजन में पृथ्वी शॉ का यह पहला शतक रहा तो वहीं कई मुश्किल हालातों से जुझने के बाद वह रिदम में लौटे।
पृथ्वी शॉ ने लगाया 13वां शतक
पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे थे और इसकी वजह से वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी और इस रणजी सीजन के पहले हाफ में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने से चूक गए थे, लेकिन इस शतक के जरिए उन्होंने शानदार वापसी की। यह पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 13वां शतक रहा जो 80वें पारी में आया। वहीं छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने खबर लिखे जाने तक 107 गेंदों पर 101 रन बना लिए थे और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 13 चौके लगाए थे।
टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 23 जुलाई 2021 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पृथ्वी ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक की मदद से 339 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 134 रन रहा था। वहीं 6 वनडे में उन्होंने 189 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 49 रन रहा है।