रणजी ट्रॉफी 2023-24 के अपने तीसरे मुकाबले में असम की टीम आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरी है। आंध्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में आंध्रा की टीम 188 रन पर ऑल आउट हो गई। असम की ओर से सिलचर के लेफ्ट आर्म स्पिनर राहुल सिंह की फिरकी में आंध्रा के बल्लेबाज ऐसे फंसे कि 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। राहुल ने 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

राहुल की फिरकी में फंसा आंध्रा

राहुल सिंह ने 28.1 ओवर की गेंदबाजी में 1.60 की इकोनॉमी से रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आंध्रा को पहला झटका भी दिया था। सलामी बल्लेबाज सीआर गनानेश्वर (1) उनका पहला शिकार बने। इसके बाद राहुल ने कप्तान भुई (24), शईक राशिद (9), शोएब मोहम्मद खान (63), गिरीनाथ रेड्डी (2) और मनीष गोलामारू का विकेट लिया।

नहीं चला हनुमा विहारी का बल्ला

पहले बल्लेबाजी करने आई आंध्र प्रदेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 के स्कोर पर ही उसने पहला विकेट गंवा दिया। आंध्रा का टॉप आर्डर 50 रन के अंदर ही ध्वस्त हो गया। 52 के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान भुई ने 24 रन की पारी खेली तो वहीं शोएब मोहम्मद खान (64) हाई स्कोरर रहे। हनुमा विहारी सिर्फ 4 रन का योगदान ही दे पाए।

खबर लिखे जाने तक बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 43 के स्कोर तक असम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। ऋषभ दास और राहुल हजारिका ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।