Ranji Trophy 2023-24: कर्नाटक के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2023-24 में जमकर गरज रहा है और वह अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाने में कामयाब हो रहे हैं। एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाने में सफलता हासिल की। देवदत्त पडीक्कल का इस रणजी सीजन में यह तीसरा शतक था जबकि पिछली 8 पारियों में यह उनका चौथा शतक रहा।
देवदत्त ने खेली शतकीय पारी
देवदत्त पडीक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 138 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 108 रन बना लिए थे। कर्नाटक की तरफ से पहली पारी में ओपनिंग करने के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ रविकुमार समर्थ आए थे, लेकिन मयंक 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त ने दूसरे विकेट के लिए समर्थ के साथ मिलकर 132 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को संभालने का काम किया।
8 मैचों में चौथा शतक
देवदत्त पडीक्कल ने पिछले 8 फर्स्ट क्लास मैचों में अपना चौथा शतक जड़ा। इस रणजी सीजन में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 193 रन की पारी खेली थी जबकि गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मुकाबले में 105 रन बनाए थे। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने के बाद एक बार फिर से उन्होंने रणजी का रुख किया और अब तमिलनाडु के खिलाफ खबर लिखे जाने तक उन्होंने 108 रन बना लिए थे। इस रणजी सीजन के शुरू होने से ठीक पहले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी वह काफी लय में दिखे थे और अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए थे।