पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने 2 सितंबर से चल रही टी20 ट्राई-सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ मेन इन ग्रीन यानी पाकिस्तान की 18 रन की हार में अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली को घसीट लिया। रमीज राजा ने ऑन-लाइन एक तीखी, लेकिन मजाकिया टिप्पणी की जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

पाकिस्तान की हार पर रमीज राजा ने कोहली को किया याद

विराट कोहली हमेशा से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरा सपना रहे हैं और रमीज राजा ने प्रशंसकों को यह याद दिलाने का मौका नहीं छोड़ा कि कोहली ने किस तरह से पाकिस्तान की टीम को हमेशा ही तंग किया है। दरअसल यूएई में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 18 रन से हरा दिया था।

पाकिस्तान की इस हार के बाद रमीज राजा को विराट कोहली की याद आ गयी। दरअसल विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और पाकिस्तान को भी 18 रन से ही अफगानिस्तान के हाथों हार मिली। इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष ने मजाक में कहा कि ये नंबर अभी भी पाकिस्तान पर हावी है। राजा ने कहा कि ना जाने कब ये 18 नंबर हमारा पीछा छोड़ेगा, तंग हो गए हैं। राजा ने ये बातों कमेंट्री के दौरान कही।

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रहा है शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और हाल ही में इस धाकड़ बल्लेबाज ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। कोहली ने साल 2022 में भी मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भी मैन इन ग्रीन के खिलाफ नाबाद 78 रन की मैच जिताऊ पारी भारत के लिए खेली थी।

2016 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के करो या मरो वाले मैच में 37 गेंदों में कोहली की नाबाद 55 रनों की पारी आज भी उनकी बेस्ट पारियों में से एक है। यहां तक कि विराट कोहली का बेस्ट वनडे स्कोर भी मेन इन ग्रीन के खिलाफ ही था जो उन्होंने 2012 एशिया कप में खेली थी और 148 गेंदों में 183 रन बनाए थे। कोहली ने 2015 के वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था।