पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा चेन्नई में भारत की हार के बाद बहुत भड़के हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया की हार का सारा दोष चेपॉक स्टेडियम की पिच पर मढ़ा। उन्होंने भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के बाद अपने यूट्यूब (YouTube Channel) रमीज स्पीक्स (Ramiz Speaks) टीम इंडिया की हार का विश्लेषण किया।

रमीज राजा ने कहा, ‘तो कहानी कुछ यूं बनती है कि अगर आप पिच की जगह अखाड़ा बना देंगे और फिर टॉस भी हार जाएंगे। इसका मतलब है कि फिर आप आग से जैसे खेल रहे हैं, क्योंकि यह जो पांचवें दिन की पिच थी, ऐसे लग रहा था कि जैसे वहां पर पहलवानों का दंगल हुआ हो। पिच तो दिख ही नहीं रही थी। बिल्कुल फारिग पिच हो गई थी। भारत ने बहुत बड़ा रिस्क लिया।’

रमीज राजा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड को कमतर आंका। उन्होंने कहा, ‘भारत ने शायद इंग्लैंड को हल्का भी समझा। क्योंकि उन्होंने यह समझा कि हम टॉस जीते या नहीं मैच को कंट्रोल कर लेंगे। मगर वह क्रिटिकल क्लिंचर था इंग्लैंड के लिए टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना। उन्होंने क्या खूब बैटिंग की।’

रमीज राजा ने कहा, ‘इंग्लैंड पहले से तैयार भी था, इसलिए क्योंकि श्रीलंका से बहुत आला सीरीज जीती थी। कप्तान फॉर्म में हैं और जब बल्ले के साथ कप्तान फॉर्म में होता है या कप्तान गेंदबाज है और विकेट ले रहा है तो फिर वह कप्तानी भी अच्छी करता है। हालांकि, सब नुक्ताचीनी कर रहे थे।’

रमीज राजा ने कहा, ‘इंग्लैंड की टैक्टिस पर पर अंगुली उठा रहे थे। लोग कह रहे थे कि वे बहुत सेफ खेल रहे हैं। शायद फॉलोऑन के बाद भारत को खिला देना चाहिए था। मगर आखिर में उनकी परफेक्ट टैक्टिस दिखी, क्योंकि उन्होंने पिच को बहुत बेहतरीन तरह से पढ़ लिया था।’

रमीज आगे बोले, ‘इंग्लैंड ने पहली पारी में बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारत को जल्दी आउट कर उन्होंने बड़ी लीड भी ले ली। मैच तभी भारत के हाथ से निकल गया था। रमीज राजा ने माना कि इंग्लैंड के जो स्पिनर्स थे, वे अश्विन से बेहतर नहीं थे, लेकिन पिच के कारण वह अच्छी परफॉर्मेंस कर गए। बता दें कि इस मैच इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लिए।