अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी रहने वाले भारतीयों को इस कार्यक्रम का इंतजार है। इस बीच साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने अपने मुल्क में रहने वाले भारतीयों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी हैं।

क्या कहा केशव महाराज ने?

केशव महाराज ने रविवार को एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सबको नमस्ते… साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूरी कवरेज के लिए क्लिक करें।

राम भक्त हैं केशव महाराज

बता दें कि साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी बहुत बड़ा राम भक्त है। टीम इंडिया जब हाल ही में टेस्ट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई थी तो केशव महाराज जब भी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरते थे तो स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गाना चलता था। केएल राहुल ने केशव महाराज से यह पूछ भी लिया था कि आप जब भी बैटिंग के लिए आते हैं तो यह गाना जरूर चलता है तो केशव ने हां में जवाब दिया था।

अयोध्या जाएंगे केशव महाराज

केशव महाराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में जरूर जाना चाहेंगे, अगले हफ्ते प्राण प्रतिष्ठा है उस वक्त तो मैं साउथ अफ्रीका में SA20 लीग में बिजी रहूंगा, लेकिन आने वाले समय में जब भी भारत जाने का प्लान हुआ तो मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले जब साउथ अफ्रीका टीम भारत आई थी तो केशव महाराज पद्मनाभ मंदिर गए थे।