अयोध्या में सोमवार को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। अनिल कुंबले रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकले जहां से वह रोड के रास्ते अयोध्या पहुंचेंगे। अनिल कुंबले को लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बाहर लाया गया। जिस वक्त कुंबले एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां फैंस का भारी हुजूम था। उनके फैंस ने एयपोर्ट के बाहर जय श्री राम के नारे भी लगाए।
वेंकटेश प्रसाद ने अयोध्या में क्लिक कराई फोटो
प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक तरफ अनिल कुंबले लखनऊ पहुंचे तो वहीं पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अयोध्या में तस्वीर क्लिक कराई। वेंकटेश प्रसाद कल के कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा,जय श्री राम। क्या पल है यह भी। सभी जीवन भर के अहम पल के साक्षी बनने के लिए तैयार हैं। हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक। संपूर्ण अयोध्या और हमारे राष्ट्र का अधिकांश हिस्सा खुशी से झूम रहा है। अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय।
16-17 पूर्व खिलाड़ियों को मिला आमंत्रण
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 16-17 क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और कपिल जैसे महान खिलाड़ियों का नाम शामिल है। सोमवार को विराट कोहली, सचिन और कपिल देव के अयोध्या पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है। वहीं एमएस धोनी भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।
इन्हें भी मिला है आमंत्रण
इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली को भी आमंत्रण भेजा गया है। रोहित, जडेजा और कोहली अभी इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह तीनों एक दिन का ब्रेक लेकर अयोध्या पहुंच सकते हैं।