RCB new captain for IPL 2025: आईपीएल 2025 से ठीक पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया। फ्रेंचाइजी का मानना है कि टीम के भविष्य को देखते हुए ये जिम्मेदारी रजत को दी गई और अब 31 साल के रजत इस सीजन से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रजत पाटीदार इस टीम के 8वें कप्तान बने हैं और उन पर इस टीम को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि ये टीम अब तक इस लीग में एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।

कोहली ने कहा- मैं और पूरी टीम आपके पीछे

रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बाद इस टीम के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी और आरसीबी फैंस के खास अपील भी की। कोहली का एक वीडियो आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कोहली ने कहा कि मैं और टीम के सभी सदस्य आपके पीछे हैं और आपको हमारा पूरा समर्थन है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैंने इसे कई साल तक निभाया है। आरसीबी के नए कप्तान बनने से मैं काफी खुश हूं और ये आपके लिए बड़ा सम्मान है।

कोहली ने फैंस से की खास अपील

विराट कोहली ने आगे कहा कि रजत जिस तरह से आप आरसीबी फ्रेंचाइजी में आगे बढ़े और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया। आपने आरसीबी के हर फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है। इसलिए आप इस पद के योग्य हैं और आपसे हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली ने इसके अलावा फैंस के अपील करते हुए कहा कि मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे रजत पाटीदार का समर्थन करें। उन्होंने यह स्थान अपनी मेहनत से हासिल किया है इसलिए रजत व आरसीबी टीम का एक परिवार की तरह समर्थन करें। कोहली ने कहा कि रजत आप वाकई इस पद के हकदार हैं और मैं इससे काफी खुश हूं।

आरसीबी के 8वें कप्तान बने रजत पाटीदार

आपको बता दें कि रजत पाटीदार इस फ्रेंचाइजी के 8वें कप्तान हैं और इससे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इस टीम ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। हालांकि टीम साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चैंपियन बनने से चूक गई थी। अब रजत पाटीदार पर टीम को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

IPL 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार, कप्तान (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 रु लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।