Gujarat Titans vs Rajasthan Royals (GT vs RR) Players List: दो महीने जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 पहले शुरू हुआ था, तब किसी ने भी सोचा नहीं रहा होगा कि खिताबी मुकाबले में टॉस के लिए आने वाले दो कप्तानों के नाम हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन होंगे। हालांकि, सच यही है और गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स खिताब के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए अगर यह घरेलू मैदान पर इतिहास रचने का मौका है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतकर दिवंगत शेन वार्न को श्रद्धांजलि देना चाहेगा। दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद जोस बटलर ने भी अपनी शानदार पारी शेन वार्न के नाम की थी। उन्होंने कहा था कि वह जहां भी है, वहां से राजस्थान की टीम पर गर्व महसूस कर रहें होंगे। शेन वार्न की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन का खिताब जीता था। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स अब फाइनल खेल रही है।
मौसम विभाग ने मैच के दिन 55% ह्यूमिडिटी और 18-21 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई। खेल के दौरान बारिश होने की आशंका नहीं जताई गई है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें, इसके यहां क्लिक करें।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच की ड्रीम 11 बनाने के लिए आप नीचे सुझाई गई प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
विकेटकीपर– जोस बटलर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन, बल्लेबाज– डेविड मिलर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाज– राशिद-खान, मोहम्मद शमी, ओबेद मैककॉय।
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
विकेटकीपर– जोस बटलर, ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन (कप्तान), बल्लेबाज– डेविड मिलर (उप कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाज– राशिद-खान, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।