पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैच की टी20 सीरीज 28 मई 2022 को श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। उसने सीरीज के आखिरी मुकाबले में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 8 रन बनाने थे। बीसवें ओवर की शुरुआती 4 गेंद में पाकिस्तान की टीम 4 रन ही बना पाई। इसके बाद आखिरी 2 गेंद में 4 रन लेकर पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी। पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से जीता था।
पाकिस्तान की 21 साल की बल्लेबाज तुबा हसन (Tuba Hassan) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हीं इसी सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। तुबा हसन ने अपने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया था। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो महिला टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर पाकिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
तुबा का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास यह है कि बतौर बैटर उन्हें टीम में चुना गया था। तुबा हसन से पहले यह रिकॉर्ड सादिया यूसुफ के नाम था। सादिया यूसुफ ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर निदा डार हैं। निदा डार ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
कराची के साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस टी20 सीरीज के आखिरी मैच की बात करें तो श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ओपनर्स हसिनी परेरा और चमारी को छोड़कर कोई भी बैटर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। हसिनी ने 24 और चमारी ने 37 रन बनाए।
RR vs GT IPL 2022 Final Match Live Streaming: Star Sports पर ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
उनके अलावा विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (नाबाद 14 रन) और सुगंधा कुमारी (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। श्रीलंकाई टीम ने 34 गेंद के भीतर 14 रन पर 7 विकेट गंवाए। उसकी पांच बैटर्स ने 10 रन से भी का स्कोर किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बना मैच और सीरीज अपने नाम की।
पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर मुनीबा अली ने 25, इरम जावेद और आयशा नसीम ने 10-10, आलिया रियाज ने 17, निदा डार ने 14 और बिस्माह मारूफ ने 15 रन की पारियां खेलीं। श्रीलंका की ओशादी राणासिंघे (Oshadi Ranasinghe) ने 18 रन देकर 3 और कविशा दिलहारी (Kavisha Dilhari) ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।