एमएस धोनी के अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारतीय टीम अब भी अपने अगले बड़े फिनिशर की तलाश में है। पहला नाम जिसे भारत के लिए अगला बड़ा फिनिशर माना जाता था, वह हार्दिक पंड्या थे। वह उस भूमिका को भरते हुए दिख भी रहे थे, लेकिन घटिया फॉर्म ने उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया। मौजूदा टीम में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम दिमाग में आते हैं, लेकिन कोई भी मजबूत उम्मीदवार नहीं है।
पंत को अक्सर शीर्ष क्रम पर आजमाया जाता रहा है, जबकि ऑलराउंडर जडेजा के पास पहले से ही कई भूमिकाएं निभाने की जिम्मेदारी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो भारत भारत अपने अगले फिनिशर की तलाश में है। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने खुद का नाम इस लिस्ट में शामिल किया है।
रियान पराग को लगता है कि वह अपनी आईपीएल टीम के लिए ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के भी अगले फिनिशर हो सकते हैं। रियान पराग ने ‘रेड बुल्स ग्रेटनेस स्टार्ट्स हियर’ पर कहा, मैं अपनी बहुत प्रशंसा नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मैं न केवल राजस्थान रॉयल्स, बल्कि आने वाले वर्षों में भारतीय टीम के लिए भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास स्किल का पूरा सेट है। मैं सिर्फ बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक ही नहीं, बल्कि हरफनमौला खिलाड़ी हूं। हां, यह सही है कि मेरे पास काम करने के लिए अभी बहुत कुछ है। मुझे बहुत सारे क्षेत्रों में बहुत काम करना है, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं इसे राजस्थान रॉयल्स और देश के लिए भी कर सकता हूं। ‘रेड बुल्स ग्रेटनेस स्टार्ट्स हियर’ के वीडियो को ‘क्रिकट्रैकर’ ने शेयर किया है।
20 साल के रियान पराग अपनी कप्तानी कौशल को लेकर भी आश्वस्त हैं। उन्हें लगता है कि वह धोनी की तरह एक ‘कूल’ कप्तान हो सकते हैं। पराग असम की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। कप्तानी सौंपे जाने का पल पराग के दिल के काफी करीब रहता है।
रियान पराग ने कहा, ‘यह बहुत खास था। मैंने पिछले और इस साल भी मुश्ताक अली टीम की कप्तानी की। मैं हमेशा खुद को एक कप्तान के रूप में देखता हूं, तब भी जब मैं टीम की कप्तानी नहीं कर रहा होता हूं। मैं अपने खेल के बारे में भी हमेशा ऐसा ही सोचता हूं। इसलिए मेरे लिए राज्य टीम का आधिकारिक कप्तान होना बहुत बड़ा क्षण था।’