भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी व टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ पहले भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होकर अपना नाम बना चुके हैं तो वहीं उनके छोटे बेटे अन्वय ने भी अपनी राज्य की टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए पहला शतक लगाया। अन्वय बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं और उन्होंने मुलापाडु के डीवीआर ग्राउंड में विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16 टूर्नामेंट) में झारखंड के खिलाफ कर्नाटक के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की।
अन्वय ने खेली नाबाद 100 रन की पारी
16 साल के अन्यव ने सिर्फ 153 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने 4 विकेट पर 441 रन बनाए। झारखंड के खिलाफ हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा, लेकिन अन्वय की पारी से उनकी टीम को पहली पारी में बढ़त मिली और इससे उनकी टीम को अहम अंक भी प्राप्त हुए। अन्वय को हाल ही में पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया था। कर्नाटक के लिए अन्वय का यह इस सीजन का दूसरा मैच था। अंडर-16 टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में इस युवा खिलाड़ी ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक बनाया, लेकिन दूसरी पारी में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अन्वय के बड़े भाई समित को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। समित ऑलराउंडर हैं और वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19 टूर्नामेंट) में आठ मैचों में 362 रन और 16 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं समित और अन्वय के पिता राहुल द्रविड़ भारत के कुछ महान क्रिकेटरों में से एक हैं। वह सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 10,000 रन बनाने वाले सिर्फ दो भारतीयों में से एक हैं। राहुल ने दो साल तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की और 2021 से 2024 तक टीम के मुख्य कोच रहे साथ ही टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन भी बनाया।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट प्रारूप में खेलना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का भी कारण बताया।
